ETV Bharat / state

पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा के कुनबे को राहत, नाती विकास मिश्रा जमानत पर रिहा

भदोही के पूर्व विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा के नाती विकास मिश्रा को कोर्ट ने जमानत दे दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में विकास मिश्रा को राहत दी.

Bahubali Vijay Mishra
Bahubali Vijay Mishra
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Mar 18, 2023, 1:00 PM IST

भदोहीः जिले के ज्ञानपुर सीट से 4 बार के पूर्व विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा के खेमे के लिए राहत की खबर आई है. पूर्व विधायक विजय मिश्रा के नाती विकास मिश्रा उर्फ ज्योति को कोर्ट ने जमानत दी है. जमानत मिलने के बाद वह मंगलवार को जेल से रिहा हो गया. बता दें कि दुष्कर्म और संपत्ति हड़पने आदि के मामले में पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा भी 2.5 साल से आगरा जेल में बंद है.

गौरतलब है कि चिन्हित माफिया के तौर पर शिकंजा कसे जाने के बीच हालिया दिनों में विजय मिश्रा के कुनबे के लिए राहत भरी खबर आई है. गैंगस्टर मामले में पूर्व विधायक के नाती विकास मिश्रा को उच्च न्यायालय ने जमानत दी. इसके बाद परवाना जाने के बाद उसे मंगलवार को ललितपुर जेल से भी रिहा कर दिया गया. हाल ही में विकास को ज्ञानपुर जिला कारागार से ललितपुर भेज दिया गया था.

पूर्व विधायक विजय मिश्रा के वकील हंसाराम शुक्ला ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने विकास मिश्रा को गैंगस्टर एक्ट में जमानत दी है. पूर्व में गैंगरेप और पीड़िता को धमकाने के मामले में जमानत स्वीकृत की गई थी. गैंगस्टर मामले में जमानत मिलने पर बेल बांड गैंगस्टर कोर्ट में दाखिल किया गया. इसके बाद ललितपुर झांसी जेल से विजय मिश्रा को रिहा कर दिया गया.

बता दें कि इससे पहले वाराणसी की गायिका से गैंगरेप और धमकी मामले में मामले कोर्ट ने जमानत दी थी. वाराणसी की एक गायिका ने बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा, पुत्र विष्णु मिश्रा और नाती विकास पर साल 2014 में गैंगरेप का आरोप लगाते हुए साल 2020 में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद विजय मिश्रा और विकास के जेल में बंद रहने के दौरान पीड़िता ने 6 लोगों पर मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी देने का आरोप लागया था. वाराणसी के जैतपुरा थाने में पीड़िता ने इस मामले को लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया था. अप्रैल 2022 में प्रशासन ने विजय मिश्रा को गैंगलीडर बनाते हुए, विकास मिश्रा, विष्णु मिश्रा समेत कुल 8 लोगों का गैंग पंजीकृत कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी. इसके बाद मामले में विकास मिश्रा को हाईकोर्ट ने में जमानत दे दी. इसके बाद उन्हें ललितपुर जेल से रिहा कर दिया गया.

फिलहाल विजय मिश्रा और उनके पुत्र कई आरोपों में जेल में बंद हैं. पूर्व विधायक पर कुल 83 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से अधिकांश मामलों में वह बरी हो गए हैं. वहीं, कई मामलों में उन्हें जमानत भी मिली है. विजय मिश्रा और गैंग की 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति अब तक जब्त की चुकी है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में आरबीएनएस डिस्टलरी के खिलाफ FIR दर्ज, ये है वजह

भदोहीः जिले के ज्ञानपुर सीट से 4 बार के पूर्व विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा के खेमे के लिए राहत की खबर आई है. पूर्व विधायक विजय मिश्रा के नाती विकास मिश्रा उर्फ ज्योति को कोर्ट ने जमानत दी है. जमानत मिलने के बाद वह मंगलवार को जेल से रिहा हो गया. बता दें कि दुष्कर्म और संपत्ति हड़पने आदि के मामले में पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा भी 2.5 साल से आगरा जेल में बंद है.

गौरतलब है कि चिन्हित माफिया के तौर पर शिकंजा कसे जाने के बीच हालिया दिनों में विजय मिश्रा के कुनबे के लिए राहत भरी खबर आई है. गैंगस्टर मामले में पूर्व विधायक के नाती विकास मिश्रा को उच्च न्यायालय ने जमानत दी. इसके बाद परवाना जाने के बाद उसे मंगलवार को ललितपुर जेल से भी रिहा कर दिया गया. हाल ही में विकास को ज्ञानपुर जिला कारागार से ललितपुर भेज दिया गया था.

पूर्व विधायक विजय मिश्रा के वकील हंसाराम शुक्ला ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने विकास मिश्रा को गैंगस्टर एक्ट में जमानत दी है. पूर्व में गैंगरेप और पीड़िता को धमकाने के मामले में जमानत स्वीकृत की गई थी. गैंगस्टर मामले में जमानत मिलने पर बेल बांड गैंगस्टर कोर्ट में दाखिल किया गया. इसके बाद ललितपुर झांसी जेल से विजय मिश्रा को रिहा कर दिया गया.

बता दें कि इससे पहले वाराणसी की गायिका से गैंगरेप और धमकी मामले में मामले कोर्ट ने जमानत दी थी. वाराणसी की एक गायिका ने बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा, पुत्र विष्णु मिश्रा और नाती विकास पर साल 2014 में गैंगरेप का आरोप लगाते हुए साल 2020 में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद विजय मिश्रा और विकास के जेल में बंद रहने के दौरान पीड़िता ने 6 लोगों पर मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी देने का आरोप लागया था. वाराणसी के जैतपुरा थाने में पीड़िता ने इस मामले को लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया था. अप्रैल 2022 में प्रशासन ने विजय मिश्रा को गैंगलीडर बनाते हुए, विकास मिश्रा, विष्णु मिश्रा समेत कुल 8 लोगों का गैंग पंजीकृत कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी. इसके बाद मामले में विकास मिश्रा को हाईकोर्ट ने में जमानत दे दी. इसके बाद उन्हें ललितपुर जेल से रिहा कर दिया गया.

फिलहाल विजय मिश्रा और उनके पुत्र कई आरोपों में जेल में बंद हैं. पूर्व विधायक पर कुल 83 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से अधिकांश मामलों में वह बरी हो गए हैं. वहीं, कई मामलों में उन्हें जमानत भी मिली है. विजय मिश्रा और गैंग की 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति अब तक जब्त की चुकी है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में आरबीएनएस डिस्टलरी के खिलाफ FIR दर्ज, ये है वजह

Last Updated : Mar 18, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.