भदोहीः जिले में पुलिस की क्षवि को धूमिल करने का मामला सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में गोपीगंज थाना के इंस्पेक्टर कृष्णानंद राय ग्रामीणों के साथ अभद्रता करते हुए दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर गांव का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर गांव में विवाद हो गया था. कौलापुर गांव में ग्राम प्रधान और कुछ ग्रामीणों के बीच रास्ता बनाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद बढ़ने पर ग्राम प्रधान द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी.
जिसके बाद विवाद सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर कृष्णानंद राय पुलिस बल के साथ कौलापुर गए थे. इसी दौरान इंस्पेक्टर कृष्णानंद राय ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की थी. घटना के दौरान किसी स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
इसे पढ़े- सुदीक्षा मौत मामला: एसपी सिटी बोले, परिजनों ने नहीं बताई थी छेड़छाड़ की बात