भदोही: जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवा अंडर पास ब्रिज पर ओवरटेक करते समय टाटा मैजिक और कंटेनर में टक्कर हो गई, जिसमें चालक समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जंगीगंज निवासी बच्चा जायसवाल पुत्र भोलानाथ जायसवाल नारियल लाद कर टाटा मैजिक से कछवा वाराणसी की तरफ चालक के साथ जा रहा था. जैसे ही टाटा मैजिक अमवा अंडरपास ब्रिज पर चढ़ी ओवरटेक करते समय टाटा मैजिक को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद टाटा मैजिक सामने से आ रही कंटेनर से टकरा गई, जिससे मैजिक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने टाटा मैजिक में फंसे 70 वर्षीय चालक बृजमोहन शर्मा और बच्चा जायसवाल को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें एनएचएआई की एंबुलेंस से गोपीगंज स्थित निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
यहां चालक ब्रिज मोहन शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर कंटेनर व टाटा मैजिक को अपने कब्जे में लिया. घटना के बाद कंटेनर चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया.