भदोही: जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र की एक महिला ने सुरियावां थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपने घर जा रही थी. रास्ते में अभोली विकास खण्ड में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी सन्तोष कुमार गौतम और बीरमपुर गांव के बनवारी बिंद ने आवास दिलाने का प्रलोभन देकर गांव के एक स्कूल में अंगूठा लगाने के लिए साथ ले गए और जबरदस्ती शराब पिलाने का प्रयास किया गया. जब इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया. पीड़िता की तहरीर पर सुरियावां पुलिस ने धारा 376 D,377 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
मामले में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मामला 22 जून का बताया जा रहा है. हालांकि पीड़िता ने लोक-लाज के चलते एफआईआर दर्ज नहीं कराया था, लेकिन अंदर उसने पुलिस को सारी बात बताई और पुलिस ने एफआईआर लिखकर जांच शुरू कर दी है.