भदोही: जिले के ज्ञानपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के खड़कपुर गांव में अचानक से एक गडरिया की 20 भेड़ मर गई और 10 भेड़ें बिमार पड़ गई. इसकी वजह से गड़ेरिया को लगभग 3 से ₹4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. भेड़िये की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मौत दो वजह से हो सकती है या तो ठंड की वजह से या फिर उनके बाड़े में कोई जानवर घुसने से हुआ है.
20 भेड़ों की हुई मौत
- जिले के खरगपुर निवासी भगत पाल भेड़ों के पाले में गए तो 20 भेड़े मरी हुई पाए और 10 बीमार थी.
- भगत पाल का कहना है कि ठंड की वजह से इन सारी भेड़ों की मौत हुई है.
- सारी भेड़े बच्चे देने वाली थी और ऐसी स्थिति में भेड़ों को ज्यादा ठंड लगती है.
- भेड़ों के मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
- पशु चिकित्सक का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्टीकरण हो सकेगा.
- कुछ लोगों का कहना है कि बेड़ों में जानवर के घुसने के कारण भी भेड़ों की मौत हो सकती है.
इसे भी पढ़ें:- भदोही: ठंड के बढ़ते कहर से बुजुर्गों का बुरा हाल, पारा 3 डिग्री तक लुढ़का