भदोही: जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में अपने साथी को बचाने के दौरान एक किशोर गंगा में डूब गया. गंगा स्नान करने के लिए सात किशोर आए थे, जिसमें से एक डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दूसरा किशोर गंगा में कूद गया और गहरे पानी में जाने से वह गंगा में डूब गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस किशोर की तलाश में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
- गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के डेरवा गंगा घाट पर खमरिया के मदईपुर के रहने वाले 7 किशोर गंगा में स्नान करने आये थे.
- उसी गहरे पानी में जाने से शुभम यादव नाम का किशोर डूबने लगा.
- गंगा तट पर खड़े शुभम का साथी पवन उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गया और उसने अपने साथी को पकड़ लिया.
- उसी समय पवन का पैर गंगा में फिसल गया इस वजह से वह भी गंगा में डूब गया.
- अन्य साथियों ने शुभम को तो बचा लिया, लेकिन पवन गहरे पानी में डूब गया.
- पवन की तलाश करने के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद पुलिस द्वारा ली जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: दहेज के लिये विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस