ETV Bharat / state

भदोही: सरकारी जमीन पर बिना अनुमति लगाई भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, 25 पर FIR

यूपी के भदोही जिले में सरकारी जमीन पर बिना अनुमति भीम राव आंबेडकर की मूर्ति लगाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पच्चीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 10:37 AM IST

सरकारी जमीन पर बिना अनुमति लगाई भीमराव आंबेडकर की मूर्ति
सरकारी जमीन पर बिना अनुमति लगाई भीमराव आंबेडकर की मूर्तिसरकारी जमीन पर बिना अनुमति लगाई भीमराव आंबेडकर की मूर्ति

भदोही: जिले के औराई इलाके में ग्राम समाज की जमीन पर दलितों द्वारा बिना अनुमति के एक कार्यक्रम आयोजित करके बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने का मामला सामने आया , जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है. इस मामले में करीब बीस से पच्चीस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के अनुसार औराई इलाके के उमरहा गांव में बिना अनुमति आंबेडकर की प्रतिमा स्‍थापित करने और उसे हटाने के मामले को लेकर दो पक्ष आमने -सामने इकट्ठा हो गए. जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

जानकारी देते उपजिलाधिकारी

जानिए पूरा मामला

गांव में भारी तनाव के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मूर्ति हटाने की मांग पर अड़े उमरहा के ग्राम प्रधान गोपाल दूबे की शिकायत पर प्रशासन ने विधिक कार्रवाई के बाद आंबेडकर प्रतिमा हटाने की बात कही है, जबकि दलित समाज के लोग प्रतिमा नहीं हटाने पर अड़े हुए हैं.

औराई के उप जिला अधिकारी आशीष मिश्रा ने सोमवार को बताया कि उमरहा गांव में ग्राम समाज की 23 बिस्वा ज़मीन है. इस ज़मीन पर यहां के प्रधान गोपाल दूबे शौचालय बनवाना चाहते हैं. इसकी जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में दलितों ने बिना अनुमति रविवार की रात एक कार्यक्रम आयोजित कर आधी रात के बाद एक चबूतरे का निर्माण कर उस पर चार फीट ऊंची बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी है.

उन्होंने बताया इस मामले में क्षेत्र के लेखपाल राजेश वर्मा ने 12 लोगों को चिन्हित करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है. देर रात तक इसमे 13 लोगो का और नाम जुड़ गया है. उन्होंने बताया अभी और लोगों की पहचान की जा रही है और उन सबके खिलाफ विधिक करवाई के बाद मूर्ति को हटा दी जाएगी. वहीं दलित समुदाय के लोगों ने मूर्ति को यथावत रखने के लिए मूर्ति स्थल को घेर रखा है. औराई थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

भदोही: जिले के औराई इलाके में ग्राम समाज की जमीन पर दलितों द्वारा बिना अनुमति के एक कार्यक्रम आयोजित करके बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने का मामला सामने आया , जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है. इस मामले में करीब बीस से पच्चीस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के अनुसार औराई इलाके के उमरहा गांव में बिना अनुमति आंबेडकर की प्रतिमा स्‍थापित करने और उसे हटाने के मामले को लेकर दो पक्ष आमने -सामने इकट्ठा हो गए. जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

जानकारी देते उपजिलाधिकारी

जानिए पूरा मामला

गांव में भारी तनाव के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मूर्ति हटाने की मांग पर अड़े उमरहा के ग्राम प्रधान गोपाल दूबे की शिकायत पर प्रशासन ने विधिक कार्रवाई के बाद आंबेडकर प्रतिमा हटाने की बात कही है, जबकि दलित समाज के लोग प्रतिमा नहीं हटाने पर अड़े हुए हैं.

औराई के उप जिला अधिकारी आशीष मिश्रा ने सोमवार को बताया कि उमरहा गांव में ग्राम समाज की 23 बिस्वा ज़मीन है. इस ज़मीन पर यहां के प्रधान गोपाल दूबे शौचालय बनवाना चाहते हैं. इसकी जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में दलितों ने बिना अनुमति रविवार की रात एक कार्यक्रम आयोजित कर आधी रात के बाद एक चबूतरे का निर्माण कर उस पर चार फीट ऊंची बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी है.

उन्होंने बताया इस मामले में क्षेत्र के लेखपाल राजेश वर्मा ने 12 लोगों को चिन्हित करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है. देर रात तक इसमे 13 लोगो का और नाम जुड़ गया है. उन्होंने बताया अभी और लोगों की पहचान की जा रही है और उन सबके खिलाफ विधिक करवाई के बाद मूर्ति को हटा दी जाएगी. वहीं दलित समुदाय के लोगों ने मूर्ति को यथावत रखने के लिए मूर्ति स्थल को घेर रखा है. औराई थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.