भदोही: जिले के ज्ञानपुर में कोरोनावायरस जैसे महामारी से निपटने और विश्व शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया है. छः दिवसीय यज्ञ में शामिल होने आए शंकराचार्य नरेंद्र दास सरस्वती जी ने कहा कि वैदिक ऋचाओं के जाप से ही हम इस महामारी से निपट सकते हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग की परंपरा रही है. इस महामारी की वजह से हम फिर अपनी परंपरा की तरफ बढ़ रहे हैं.
शंकराचार्य नरेंद्र दास सरस्वती जी ने पालघर में मारे गए भदोही के संत को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार संत की हत्या को गंभीरता से नहीं ले रही है जबकि इसमें सीबीआई जांच होनी चाहिए. किसान बिल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि किसानों की मांग मान ले क्योंकि बिना किसान के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के विवाद पर शंकराचार्य ने दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि हमें भव्य श्री राम के मंदिर का निर्माण करने में सहयोग देना चाहिए. न कि पद और अर्थ के लालच में पड़ना चाहिए. ज्ञानपुर का यज्ञ दिनों तक चलेगा. जिसमें सभी ग्रामीण बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं