भदोही: जिले में क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए बढ़ती गर्मी काफी दिक्कतें खड़ी कर रही हैं. सुबह में चलती ठंड़ी हवा उन्हें कुछ राहत दे रही है. वहीं दिन में बढ़ती धूप अस्थाई शेल्टर में रखे गए लोगों को परेशान कर दे रही है.
जिले में 16 से अधिक शेल्टर होम बनाए गए हैं, जहां पर 500 से अधिक लोगों को रखा गया है. दोपहर में जैसे ही तापमान बढ़ना शुरू होता है, वैसे ही बिजली भी गुल हो जा रही है. इसकी वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ रही है.
हालांकि क्वारंटाइन किए गए लोगों के शेल्टर होम में पंखे की व्यवस्था की गई है, लेकिन जगह खुली होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में लोगों के शरीर का तापमान बढ़ रहा है और उन्हें अन्य बीमारी जैसे उल्टी, दस्त, डायरिया, बुखार की शिकायतें भी आ रही हैं.
ज्ञानपुर में क्वारंटाइन किए गए लोगों ने बताया कि सुबह और रात आसानी से कट जा रही है, लेकिन दोपहर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार अगर कुछ व्यवस्था कर दे तो इससे काफी राहत मिलेगी.