भदोही: जिलाधिकारी ने पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक कार्यक्रम जिले में चलाया है. जहां हर थाना क्षेत्र के व्यवसायी और समाजसेवी मदद स्वरूप राशन, सब्जी, तेल, साबुन थाने में पहुंचा रहे हैं, जिसे स्टेशन अफसर पुलिस के माध्यम से गरीबों को चिन्हित कर राशन मुहैया करा रहे हैं.
गरीबों की लिस्ट बनाकर दिया जा रहा राशन
लॉकडाउन को देखते हुए जिले के प्रमुख व्यवसायियों के साथ ही तमाम छोटे व्यवसायी, समाजसेवी गरीब परिवारों की सहायता के लिए उतर आए हैं. इन सभी के द्वारा दिये गए, तेल, साबुन, आटा, चावल, नमक, आलू को बंटवाने का जिम्मा पुलिस ने उठाया है. इसी क्रम में सुरियावां कोतवाल विजय प्रताप सिंह ने बाकायदा गांव-गांव बीटा पुलिस को भेजकर गरीबों की लिस्ट बनवाई है. लगातार इन क्षेत्रों में युवा व्यापारियों के साथ जाकर राशन को बांटा जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से दूरी बनाकर एहतियात भी बरती जा रही है.