भदोही: लॉकडाउन के दौरान पूरे जिले में पुलिसकर्मी भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन के सहयोग से पुलिसकर्मी भी लोगों को खाने के पैकेट्स और राशन बांटते दिख रहे हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों और गरीब परिवारों के आगे भोजन की समस्या पैदा हो गई है. इन हालातों में पुलिस गरीबों का सहारा बन रही है.
बता दें कि भदोही जनपद के औराई विधानसभा इलाके में बड़े पैमाने पर कालीन बुनने वाले कामगार और दिहाड़ी मजदूर रहते हैं. लॉकडाउन की वजह से इन लोगों का काम छिन गया और इनके सामने अपने और अपने बच्चों के पेट भरने की चुनौती आ खड़ी हुई. ऐसे में भदोही जनपद के औराई विधानसभा में विभिन्न इलाकों में पुलिसकर्मी पहुंचकर गरीबों को खाद्यान उपलब्ध करा रहे हैं.
बता दें कि एक तरफ जहां सूबे की पुलिस लोगों की सुरक्षा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों की जरूरतें भी पूरी कर रही है. औराई थाना क्षेत्र के सभी चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में उन लोगों की प्राथमिकता से मदद करने में जुटे हैं जिनके पास खाद्य सामग्री नहीं है. पुलिस उन तक खाने के पैकेट और खाद्य सामग्री पहुंचा रही है.