भदोही: जिले की पुलिस विधायक विजय मिश्रा को अपनी कस्टडी में लेकर झांसी 33वीं वाहिनी पीएसी कैंपस से लेकर सुबह भदोही के लिए निकली है. विधायक इनोवा गाड़ी में एमपी पुलिस के द्वारा डिटेन हुए थे. वह इनोवा गाड़ी भी पुलिस साथ में भदोही ला रही है. शाम पांच बजे तक विधायक के भदोही पहुंचने की सूचना है.
बता दें कि दो दिन पहले विधायक विजय मिश्रा को एमपी पुलिस ने डिटेन किया था. इसके बाद शनिवार को यूपी पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर भदोही के लिए रवाना हो गई थी. रात्रि विश्राम के लिए पुलिस 33वीं वाहिनी पीएसी के झांसी कैंप में रूकी हुई थी. रविवार सुबह सात बजे विधायक को लेकर भदोही पुलिस झांसी से रवाना हो गई है.
पुलिस के गाड़ियों के पीछे विधायक के समर्थकों का काफिला भी साथ-साथ चल रहा है, क्योंकि विधायक ने अपना फेक एनकाउंटर या हत्या की साजिश हो सकती है, ऐसी संभावना जताई थी. बताया जा रहा है कि 25 गाड़ियों में विधायक के समर्थक पुलिस की गाड़ियों के पीछे-पीछे आ रहे हैं. शाम को जब ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा भदोही पहुंचेंगे तो उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा सकता है.