भदोही: जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से सरिया लदा ट्रक, 10 लाख कीमत की वनस्पति घी और स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा अन्य सामान बरामद किए हैं. यह गैंग ट्रक को सामान के साथ लूटता था.
क्या है पूरा मामला
- 18 मई को मुंबई की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 21 टन वनस्पति घी पटना भेजने के लिए लोड किए, जो माल के साथ भदोही जिले में लूट लिया गया था.
- इस मामले में क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस को सूचना मिली.
- पुलिस ने 10 लाख कीमत की लूट का वनस्पति घी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
- गिरफ्त में आए लुटेरों की निशानदेही पर सरिया लदा ट्रक, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, दो बाइक बरामद किया गया है.
- पुलिस के मुताबिक इस गैंग में और भी लोग हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
- अभी पकड़े गए तीन बदमाश में से एक भदोही और दो जौनपुर के रहने वाले हैं.
गैंग कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
- ट्रकों की लूट करने वाला यह गैंग कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
- यह गैंग दो हिस्सों में काम करता था. कुछ लोग लूट करने का काम करते थे और कुछ लोग लूट के माल को बेचने का काम करते थे.
- गैंग के लोग किसी बहाने ट्रक चालकों को अपने भरोसे में लेते थे और फिर खाने-पीने के सामान में बेहोशी की दवा खिलाकर ट्रक को लूट लेते थे.