ETV Bharat / state

भदोही: पुलिस ने किया गैंग का खुलासा, 1.5 करोड़ के माल के साथ तीन गिरफ्तार - यूपी की खबरें

जिले में पुलिस ने लूट के मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से डेढ़ करोड़ रुपये लूट का माल बरामद किया है. ट्रकों को लूटने वाला यह गैंग कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

डिप्टी एसपी भूषण वर्मा.
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 8:44 PM IST

भदोही: जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से सरिया लदा ट्रक, 10 लाख कीमत की वनस्पति घी और स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा अन्य सामान बरामद किए हैं. यह गैंग ट्रक को सामान के साथ लूटता था.

जानकारी देते डिप्टी एसपी भूषण वर्मा.


क्या है पूरा मामला

  • 18 मई को मुंबई की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 21 टन वनस्पति घी पटना भेजने के लिए लोड किए, जो माल के साथ भदोही जिले में लूट लिया गया था.
  • इस मामले में क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस को सूचना मिली.
  • पुलिस ने 10 लाख कीमत की लूट का वनस्पति घी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्त में आए लुटेरों की निशानदेही पर सरिया लदा ट्रक, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, दो बाइक बरामद किया गया है.
  • पुलिस के मुताबिक इस गैंग में और भी लोग हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
  • अभी पकड़े गए तीन बदमाश में से एक भदोही और दो जौनपुर के रहने वाले हैं.

गैंग कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

  • ट्रकों की लूट करने वाला यह गैंग कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
  • यह गैंग दो हिस्सों में काम करता था. कुछ लोग लूट करने का काम करते थे और कुछ लोग लूट के माल को बेचने का काम करते थे.
  • गैंग के लोग किसी बहाने ट्रक चालकों को अपने भरोसे में लेते थे और फिर खाने-पीने के सामान में बेहोशी की दवा खिलाकर ट्रक को लूट लेते थे.

भदोही: जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से सरिया लदा ट्रक, 10 लाख कीमत की वनस्पति घी और स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा अन्य सामान बरामद किए हैं. यह गैंग ट्रक को सामान के साथ लूटता था.

जानकारी देते डिप्टी एसपी भूषण वर्मा.


क्या है पूरा मामला

  • 18 मई को मुंबई की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 21 टन वनस्पति घी पटना भेजने के लिए लोड किए, जो माल के साथ भदोही जिले में लूट लिया गया था.
  • इस मामले में क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस को सूचना मिली.
  • पुलिस ने 10 लाख कीमत की लूट का वनस्पति घी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्त में आए लुटेरों की निशानदेही पर सरिया लदा ट्रक, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, दो बाइक बरामद किया गया है.
  • पुलिस के मुताबिक इस गैंग में और भी लोग हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
  • अभी पकड़े गए तीन बदमाश में से एक भदोही और दो जौनपुर के रहने वाले हैं.

गैंग कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

  • ट्रकों की लूट करने वाला यह गैंग कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
  • यह गैंग दो हिस्सों में काम करता था. कुछ लोग लूट करने का काम करते थे और कुछ लोग लूट के माल को बेचने का काम करते थे.
  • गैंग के लोग किसी बहाने ट्रक चालकों को अपने भरोसे में लेते थे और फिर खाने-पीने के सामान में बेहोशी की दवा खिलाकर ट्रक को लूट लेते थे.
Intro:भदोही पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को डेढ़ करोड़ की कीमत के लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया है यह गैंग ट्रक को सामान के साथ लूटता था पुलिस ने सरिया लदा ट्रक 1000000 की कीमत का वनस्पति घी स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा अन्य सामान बरामद किया है


Body:ट्रकों की लूट करने वाला यह गैंग कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है यह गैंग दो हिस्सों में काम करता था कुछ लोग लूट करने का काम करते थे और कुछ लोग लूट के माल को बेचने का लूट करने से पहले या किसी न किसी बहाने ट्रक चालकों को अपने भरोसे में लेते थे और फिर खाने पीने के सामान में बेहोशी की दवा खिलाकर ट्रक को लूट लेते थे


Conclusion:18 मई को मुंबई की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 21 टन वनस्पति घी पटना भेजने के लिए लोड किए जो ट्रक माल के साथ भदोही जिले में लूट लिया गया था इस मामले में क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिनके पास पुलिस ने 10 लाख की कीमत का लूट का वनस्पति घी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्त में आए लुटेरों की निशानदेही पर सरिया लदा ट्रक एक स्कॉर्पियो गाड़ी दो बाइक बरामद की है पुलिस के मुताबिक इस गैंग में और भी लोग हैं जिनकी तलाश की जा रही है अभी पकड़े गए तीन बदमाश में से एक भदोही और दो जौनपुर के रहने वाले हैं

बाइट -भूषण वर्मा - डिप्टी एसपी भदोही
एफटीपी पर तीन विजुअल है
up_bdh_byte_bhushan verma_lootere giraftaar_7203532

up_bdh_ visual 01_lootere giraftaar_7203532
up_bdh_visual 02_lootere giraftaar_7203532



deepu pandey , bhadohi 9005344633
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.