भदोही: जिले में सर्राफा कारोबारियों के साथ लूटपाट करने वाला 20 हजार का इनामी अपराधी रमेश यादव उर्फ बाबा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी रमेश यादव पड़ोसी जनपद वाराणसी के जंसा थानाक्षेत्र के खेमापुर गांव का निवासी है. वह पूर्वांचल के कुख्यात एक लाख के इनामी लालू यादव गैंग का सक्रिय सदस्य है. गिरफ्तार आरोपी पर भदोही के अलावा मिर्जापुर, जौनपुर, मऊ आदि जिलों में संगीन अपराधों के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ की वाराणसी इकाई को कुख्यात लालू यादव गैंग का 20 हजार का इनामी अपराधी रमेश यादव कारपेट सिटी मोड़ के समीप मोरवा पुल के पास मौजूद होने की मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भदोही कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया. उसके पास से कुछ नकदी बरामद किए गए हैं.
अपराधी रमेश, लालू यादव के शरणदाता प्रदीप का काम देखता है. घटनाओं में लालू यादव का साथ देने वाले बाबा का मुख्य कार्य घटनास्थल की रेकी करना होता था. उस पर भदोही और जौनपुर जिले में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं. भदोही जिले से उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
इन घटनाओं को दे चुका है अंजाम
गत वर्ष पांच अगस्त को भदोही कोतवाली के गंगापुर में बैंक के कैश वैन से 20 लाख की लूट में भी वह शामिल था. इस घटना में उसके साथ अरुण राजभर, विनोद यादव उर्फ लालू और हरिकेश यादव उर्फ मास्टर भी शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, लालू यादव के साथ मिलकर उसने घटना की रेकी की थी.
छह जून 2019 को मिर्जापुर जिले के चील्ह थानाक्षेत्र के पुरजागिर में सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर सोने-चांदी से भरा बैग लेकर भाग गया था. कछवा रोड के सर्राफा कारोबारी से चार किलो चांदी एवं 60 ग्राम सोने की लूट की थी.
31 अगस्त को महालक्ष्मी ज्वैलरी शॉप में एक करोड़ 20 लाख की ज्वैलरी लूट में भी वह शामिल था. इसके अलावा कपसेठी और चौरी में सर्राफ व्यवसायियों के साथ हुई लूट की घटनाओं में भी शामिल रहा. पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के मुताबिक, पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में उस पर गैंगेस्टर समेत छह मुकदमे दर्ज हैं.