ETV Bharat / state

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला : पुलिस व STF ने मायापति दुबे को किया गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार - फुलवरिया गांव भदोही

प्रयागराज पुलिस व STF ने भदोही पुलिस की मदद से काफी समय से वांछित चल रहे अभियुक्त मायापति दुबे गिरफ्तार किया है. 69 हजार शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में मायापति व उसके भाई पर आरोप लगा था. 2020 में सरगना केएल पटेल के साथ गैंगेस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हुई थी.

etv bharat
कोइरौना थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 7:05 PM IST

एसपी डॉ. अनिल कुमार ने दी जानकारी.

भदोहीः यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले के व गैंगस्टर के आरोपी मायापति दुबे को प्रयागराज पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रयागराज पुलिस ने यह गिरफ्तारी भदोही पुलिस के सहयोग से की है. भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव निवासी मायापति की गिरफ्तारी बगल गांव फुलवरिया में स्थित उसी के ईंट भट्ठे से की गई. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में थी. कोइरौना थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि मायापति गैंगेस्टर मामले में वांछित चल रहा था. प्रयागराज से आई टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.

बता दें कि प्रयागराज पुलिस व STF की टीम ने बेहद नाटकीय तरीके से गिरफ्तारी के कार्य को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया गांव स्थित अभियुक्त के ही ईंट भट्ठे पर अपाचे बाइक से दो की संख्या में सादे वर्दी में जवान पहुंचे. वहां लोगों के साथ बैठे मायापति से कुछ देर हाल चाल जानने के दौरान अचानक दबोच लिया और अपने साथ ले गए. मायापित दुबे को अचानक उठाये जाने को लेकर हड़कंप मच गया. काफी समय के बाद गिरफ्तारी की पुष्टि हुई.

बता दें कि साल 2020 में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती धांधली मामले में भदोही के कोइरौना इलाके के बारीपुर गांव के मायापति दुबे व उसके सगे छोटे भाई तत्कालीन बारीपुर के ग्राम प्रधान रुद्रपति दुबे उर्फ श्रवण का प्रमुख रूप से नाम सामने आया था. एक अभ्यर्थी के तहरीर पर मामले का संज्ञान लेते हुए प्रयागराज के सोरांव थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. रुद्रपति दुबे को उसी समय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. प्रयागराज के केएल पटेल व तीन-चार अन्य की भी गिरफ्तारी हुई थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मायापति ने बिना गिरफ्तार हुए कोर्ट से जमानत हासिल कर ली. वहीं, बड़े मामले में नाम आने के बाद पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की. प्रयागराज पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई में फर्जीवाड़ा गैंग के सरगना शिक्षक माफिया प्रयागराज निवासी कृष्णलाल पटेल (केएल पटेल) सहित भदोही के मायापति दुबे व उसके भाई रुद्रपति दुबे सहित मिर्जापुर व अन्य जिले के आरोपियों को शामिल किया.

केएल पटेल व रुद्रपति दुबे सहित कई ने गैंगेस्टर में भी जमानत पा ली और जेल से बाहर आ गए. वहीं, मायापति दुबे लगातार पुलिस को चकमा देकर भागता रहा. वह फुलवरिया गांव से 2021 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़ा. वहीं, बुधवार को गैंगेस्टर मामले में वांछित चल रहे मायापति को गिरफ्तार कर लिया गया. गैंगेस्टर एक्ट-14 (1) के तहत सरगना केएल पटेल की हाल ही में पुलिस ने करोड़ों चल-अचल सम्पत्ति भी जब्त की है. कई संपत्तियों को जब्त करने के लिए चिन्हित भी कर रही है. पुलिस अधीक्षक

एसपी डॉ. अनिल कुमार ने दी जानकारी.

भदोहीः यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले के व गैंगस्टर के आरोपी मायापति दुबे को प्रयागराज पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रयागराज पुलिस ने यह गिरफ्तारी भदोही पुलिस के सहयोग से की है. भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव निवासी मायापति की गिरफ्तारी बगल गांव फुलवरिया में स्थित उसी के ईंट भट्ठे से की गई. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में थी. कोइरौना थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि मायापति गैंगेस्टर मामले में वांछित चल रहा था. प्रयागराज से आई टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.

बता दें कि प्रयागराज पुलिस व STF की टीम ने बेहद नाटकीय तरीके से गिरफ्तारी के कार्य को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया गांव स्थित अभियुक्त के ही ईंट भट्ठे पर अपाचे बाइक से दो की संख्या में सादे वर्दी में जवान पहुंचे. वहां लोगों के साथ बैठे मायापति से कुछ देर हाल चाल जानने के दौरान अचानक दबोच लिया और अपने साथ ले गए. मायापित दुबे को अचानक उठाये जाने को लेकर हड़कंप मच गया. काफी समय के बाद गिरफ्तारी की पुष्टि हुई.

बता दें कि साल 2020 में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती धांधली मामले में भदोही के कोइरौना इलाके के बारीपुर गांव के मायापति दुबे व उसके सगे छोटे भाई तत्कालीन बारीपुर के ग्राम प्रधान रुद्रपति दुबे उर्फ श्रवण का प्रमुख रूप से नाम सामने आया था. एक अभ्यर्थी के तहरीर पर मामले का संज्ञान लेते हुए प्रयागराज के सोरांव थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. रुद्रपति दुबे को उसी समय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. प्रयागराज के केएल पटेल व तीन-चार अन्य की भी गिरफ्तारी हुई थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मायापति ने बिना गिरफ्तार हुए कोर्ट से जमानत हासिल कर ली. वहीं, बड़े मामले में नाम आने के बाद पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की. प्रयागराज पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई में फर्जीवाड़ा गैंग के सरगना शिक्षक माफिया प्रयागराज निवासी कृष्णलाल पटेल (केएल पटेल) सहित भदोही के मायापति दुबे व उसके भाई रुद्रपति दुबे सहित मिर्जापुर व अन्य जिले के आरोपियों को शामिल किया.

केएल पटेल व रुद्रपति दुबे सहित कई ने गैंगेस्टर में भी जमानत पा ली और जेल से बाहर आ गए. वहीं, मायापति दुबे लगातार पुलिस को चकमा देकर भागता रहा. वह फुलवरिया गांव से 2021 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़ा. वहीं, बुधवार को गैंगेस्टर मामले में वांछित चल रहे मायापति को गिरफ्तार कर लिया गया. गैंगेस्टर एक्ट-14 (1) के तहत सरगना केएल पटेल की हाल ही में पुलिस ने करोड़ों चल-अचल सम्पत्ति भी जब्त की है. कई संपत्तियों को जब्त करने के लिए चिन्हित भी कर रही है. पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.