भदोही: लॉकडाउन के दौरान जिले में औराई के क्षेत्राधिकारी का वार्ड नंबर 6 में एक सब्जी वाले पर कहर देखने को मिला. सब्जी को लेकर दोनों में कोई कहासुनी हो गई. इसके बाद क्षेत्राधिकारी ने उसकी सारी सब्जियां फेंक दीं.
सब्जी विक्रेता का आरोप है कि क्षेत्राधिकारी ने दुकान से 2 किलो अदरक की मांग की थी, लेकिन प्रर्याप्त मात्रा में अदरक न होने के कारण उसने नहीं दी, जितनी थी उतनी दे दी. अदरक का जब पैसा मांगा तो क्षेत्राधिकारी के कहने पर छोटे भाई पर एक कांस्टेबल ने लाठी बरसाना शुरू कर दिया.
जब उनसे कहा कि कैमरे में सब रिकॉर्ड हो रहा है, उसके बाद भी क्षेत्राधिकारी ने सब्जी को सड़क पर फिंकवा दिया और अपने गाड़ी से कुचलने के बाद भाई को जबरन औराई थाने ले गए. इसके बाद पिताजी ने एसपी से गुहार लगाई और कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.
वहीं, दूसरी तरफ क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह का कहना है कि हमने उसे समझाया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो और जो सब्जी लेने आ रहे हैं उन्हें दूर-दूर खड़ा करों, लेकिन सब्जी वाले ने हमारे लिए अपशब्द बोले.
ऐसे में हम लोग जो दिन रात मेहनत कर रहे हैं. लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में रहें, लेकिन सब्जी वाले की ओर से गलत भाषा का प्रयोग करने पर गुस्सा आ गया. जब सब्जी ठेले हटाने के लिए बोला तो उसने इनकार कर दिया, जिसके चलते हमें उसकी सब्जी फेंकवानी पड़ी.