ETV Bharat / state

भदोही: ज्ञानपुर के तहसीलदार हैं ट्री मैन, जानिए क्यों - प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ज्ञानपुर तहसील के तहसीलदार पिछले 3 सालों से प्रतिदिन 5 पौधे लगा रहे हैं. अब तक तहसीलदार ने 3000 से भी अधिक पेड़ लगा दिये हैं.

ज्ञानपुर तहसील में पौधारोपण करते तहसीलदार.
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 11:57 AM IST

भदोहीः जिले के ज्ञानपुर तहसील में कार्यरत तहसीलदार को लोग ट्री मैन के नाम से पुकारते हैं. दरअसल यह तहसीलदार पिछले 3 सालों से प्रतिदिन 5 पौधों का रोपण करते आ रहे हैं. यह जहां कहीं भी जाते हैं, वहां तहसील को हरा-भरा रखने के लिए पौधे लगाते हैं.

पेड़ लगाने की जानकारी देते तहसीलदार.

जन्मदिन से शुरू हुआ कारवां

  • 3 साल पहले 14 जुलाई 2016 को पौधे लगाने का अभियान शुरू किया.
  • जब हाथरस की तहसील में कार्यरत थे, तभी अपने जन्म दिन पर पहली बार पौधरोपण किया.
  • पौधे लगाने के बाद जब उन्हें बड़ा होते देखा तो पौधे लगाने का जुनून सवार हो गया.
  • आगरा, हाथरस और प्रयागराज की कई तहसीलों में पौधरोपण कर चुके हैं.
  • अब तक इन्होंने 3000 हजार से अधिक पौधरोपण किए हैं.

इसे भी पढ़े- हिंदुओं की पुरानी परंपरा न टूटे, इसलिए मुस्लिम इंस्पेक्टर ने की पूजा

भदोहीः जिले के ज्ञानपुर तहसील में कार्यरत तहसीलदार को लोग ट्री मैन के नाम से पुकारते हैं. दरअसल यह तहसीलदार पिछले 3 सालों से प्रतिदिन 5 पौधों का रोपण करते आ रहे हैं. यह जहां कहीं भी जाते हैं, वहां तहसील को हरा-भरा रखने के लिए पौधे लगाते हैं.

पेड़ लगाने की जानकारी देते तहसीलदार.

जन्मदिन से शुरू हुआ कारवां

  • 3 साल पहले 14 जुलाई 2016 को पौधे लगाने का अभियान शुरू किया.
  • जब हाथरस की तहसील में कार्यरत थे, तभी अपने जन्म दिन पर पहली बार पौधरोपण किया.
  • पौधे लगाने के बाद जब उन्हें बड़ा होते देखा तो पौधे लगाने का जुनून सवार हो गया.
  • आगरा, हाथरस और प्रयागराज की कई तहसीलों में पौधरोपण कर चुके हैं.
  • अब तक इन्होंने 3000 हजार से अधिक पौधरोपण किए हैं.

इसे भी पढ़े- हिंदुओं की पुरानी परंपरा न टूटे, इसलिए मुस्लिम इंस्पेक्टर ने की पूजा

Intro:भदोही जिले के ज्ञानपुर तहसील में कार्यरत ज्ञानपुर के तहसीलदार को लोग ट्री मैन के नाम से पुकारने लगे हैं दरअसल यह तहसीलदार पिछले 3 सालों से प्रतिदिन 5 पौधों का पौधा रोपण करते हैं यह जहां कहीं भी जाते हैं वहां तहसील को हरा भरा रखने के लिए वहां पौधे लगाते हैं तथा प्रतिदिन आकर उनकी देखभाल भी करते हैं या अधिकारी प्रतिदिन 5 पौधे लगाने की वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं पौधारोपण के दिन सभी लोगों के मुख पर उन्हीं का नाम था क्योंकि असल में वह साल के पूरे दिन पौधरोपण दिवस के रूप में मनाते हैं


Body:इस अधिकारी ने 3 साल पहले जन्म दिवस के दिन 14 जुलाई 2016 को यह पौधे लगाने वाला अभियान शुरू किया उन्होंने जुलाई 2016 से लेकर 3000 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण कर चुके हैं इसकी शुरुआत जब वह हाथरस जिले में थे तो 14 जुलाई 2016 को अपने जन्मदिन पर पहली बार पौधारोपण के मिशन की शुरुआत की वह बताते हैं कि पौधा लगाने के बाद जब उन्हें बड़ा होते हुए मैंने देखा तो यह आदत मेरा जुनून बन गया और मैं 2016 से ही लगातार प्रतिदिन पांच पौधे लगाता हूं जितने पौधे व लगाते हैं वह अपनी याद के लिए अपना फोटो खींचते हैं ताकि वह कितने पौधे लगाए और अभी उनकी स्थिति क्या है यह जान सकें


Conclusion:हाथरस जिले में इनकी पहली पोस्टिंग थी इसके बाद वह आगरा में अपने कार्य के दौरान हजार पर लगाए उसके बाद यह इलाहाबाद के कई तहसीलों में कार्यरत रहे जहां उन्होंने हजार से अधिक पौधे लगाए हैं कुछ दिन पहले अभी उनका ज्ञानपुर में ट्रांसफर हुआ है और यहां भी जब से वह आए हैं 500 से ऊपर पौधों का पौधारोपण कर चुके हैं इन्हीं की वजह से ज्ञानपुर की तहसील आपको पूरी हरी-भरी दिखेगी ऐसे में वह कहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को 1 साल में 10 पौधे को लगाने ही चाहिए क्योंकि जब प्रकृति हमें इतना कुछ दे रही है तो हमें भी कुछ प्रगति प्रकृति को देना चाहिए यही सोचकर वा आज 3000 से अधिक पौधे लगा चुके हैं और उनका कहना है कि जब तक वह जीवित रहेंगे प्रतिदिन पांच पौधे लगाते रहेंगे

byte - हरेंद्र यादव तहसीलदार ज्ञानपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.