भदोही : औराई थाना क्षेत्र के घोसिया नगर पंचायत में लगभग दस सरकारी राशन की दुकानें हैं, लेकिन ये सभी दुकानें बृहस्पतिवार को बंद रहीं. इस वजह ले लोगों को राशन नहीं मिल सका. लॉकडाउन की वजह से गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सरकार ने गरीबों को राशन देने का बीड़ा उठाया है.
सीएम योगी का सख्त निर्देश है कि एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में एक महीने तक राशन वितरण किया जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके. जहां राज्य सरकार लाख दावे कर रही है कि दिहाड़ी मजदूर की हर सम्भव मदद की जा रही है. वहीं घोसिया में सरकारी राशन की दुकानें बंद कर के मुख्यमंत्री के निर्देश की धजियां उड़ाई जा रही हैं.
गरीब वर्ग के लोग सरकारी राशन के दुकान पर जा रहे हैं और दुकान बंद होने की वजह से उन्हें घर खाली हाथ लौटकर जाना पड़ रहा है. दुकानदारों की लापरवाही के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.