भदोही: 40 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह माधोसिंह स्टेशन पर पहुंची. यहां से ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट पर भेजा जाएगा. ऑक्सीजन की इस खेप से वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर और भदोही ऑक्सीजन भेजा जाएगा, जिससे कोविड मरीजों को राहत मिलेगी.
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
पूर्वांचल के कई जिलों में ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने के लिए 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मंगाई गई है. शुक्रवार सुबह माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर ऑक्सीजन की बड़ी खेप पहुंची. इसके लिए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस के साथ ही रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : बहरीन से ऑक्सीजन की पहली खेप लेकर न्यू मैंगलोर बंदरगाह पहुंचा आईएनएस तलवार
माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर पहुंची टैंकर के माध्यम से अन्य जिलों के रिफलिंग प्लांटों पर ऑक्सीजन भेजा जाएगा. मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन में 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन वाराणसी, 10 मीट्रिक भदोही-मिर्जापुर,10 मीट्रिक टन आजमगढ़ भेजी जानी है.