ETV Bharat / state

भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी - भदोही खबर

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की परेशानियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. विधायक की पत्नी एमएलसी रामलली मिश्र के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. एफआईआर के बाद से एमएलसी रामलली फरार है.

etv bharat
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 5:30 PM IST

भदोही: चित्रकूट जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की परेशानियां दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. विधायक के बेटे विष्णु मिश्र की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज होने के बाद उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिल मिश्र के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. अपने रिश्तेदार द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर के बाद से एमएलसी रामलली फरार है.

वहीं, अभी तक पुलिस को भी रामलली का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. भदोही पुलिस के अलावा प्रयागराज और कई जिलों की पुलिस से संपर्क साधा जा चुका है. सुनवाई का क्षेत्राधिकार न होने के कारण जमानत याचिका खारिज हो गई है. मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. मामले में पहले ही विधायक विजय मिश्र को जेल भेजा जा चुका है. गोपीगंज कोतवाली मुकदमे में एमएलसी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाना बदल दिया है.

गोपीगंज के प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद राय ने बताया कि एमएलसी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उनकी जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है. इस मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए अर्जी दे दी गई थी. अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है, इसके बाद भी यदि उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है, तो इनाम घोषित किया जाएगा. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है.

बता दें कि बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्र की कोर्ट ने अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया है. बता दें कि इसके पूर्व विजय मिश्र की धर्मपत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा की बीते 14 अगस्त को जहां कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर कर दी थी. वहीं, 25 अगस्त मंगलवार को विधायक के पुत्र विष्णू मिश्र की अग्रिम जमानत परिवार के अपराधिक पृष्ठिभूमि एवं अपराधिक सहभागिता के दृष्टिगत जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने खारिज कर दी.

भदोही: चित्रकूट जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की परेशानियां दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. विधायक के बेटे विष्णु मिश्र की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज होने के बाद उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिल मिश्र के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. अपने रिश्तेदार द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर के बाद से एमएलसी रामलली फरार है.

वहीं, अभी तक पुलिस को भी रामलली का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. भदोही पुलिस के अलावा प्रयागराज और कई जिलों की पुलिस से संपर्क साधा जा चुका है. सुनवाई का क्षेत्राधिकार न होने के कारण जमानत याचिका खारिज हो गई है. मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. मामले में पहले ही विधायक विजय मिश्र को जेल भेजा जा चुका है. गोपीगंज कोतवाली मुकदमे में एमएलसी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाना बदल दिया है.

गोपीगंज के प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद राय ने बताया कि एमएलसी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उनकी जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है. इस मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए अर्जी दे दी गई थी. अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है, इसके बाद भी यदि उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है, तो इनाम घोषित किया जाएगा. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है.

बता दें कि बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्र की कोर्ट ने अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया है. बता दें कि इसके पूर्व विजय मिश्र की धर्मपत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा की बीते 14 अगस्त को जहां कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर कर दी थी. वहीं, 25 अगस्त मंगलवार को विधायक के पुत्र विष्णू मिश्र की अग्रिम जमानत परिवार के अपराधिक पृष्ठिभूमि एवं अपराधिक सहभागिता के दृष्टिगत जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने खारिज कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.