भदोही : डिजिटल इंडिया योजना के तहत भदोही के लखनो गांव को डिजिटल गांव बनाने के लिए घोषणा की गई थी. इसकी कवायद पिछले साल अक्टूबर माह से शुरू हुई थी, लेकिन अभी तक यहां उस योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है. हालांकि सरकारी रिकॉर्डों को अगर देखा जाए तो लखनो गांव डिजिटल गांव घोषित हो चुका है.
डिजिटल गांव की घोषणा हुए लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद भी काम के नाम पर सिर्फ वहां ब्रॉडबैंड का सेटअप लगा दिया गया है. वहां एक सीएससी सेंटर खोल दिया गया है लेकिन अभी न तो लोगों को इंटरनेट की सुविधा मिल रही है और न ही लोगों को पूरी तरह से डिजिटल गांव होने का फायदा मिला. हालांकि इसके तहत कुछ सौर ऊर्जा के एलईडी बल्ब और छोटे-मोटे काम जैसे आधार, पैन, राशन कार्ड, और आयुष्मान कार्ड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है.
लखनो गांव को डिजिटल गांव बनाने की जिम्मेदारी यहां के सीएसपी संचालक एसपी शास्त्री को दी गई है. उनका कहना है कि सरकार की तरफ से फंड न मिल पाने के कारण कामों में तेजी नहीं आ पा रही है. हालांकि काम धीरे-धीरे चल रहे हैं.