भदोही: जनपद के सुरियवा थाना क्षेत्र के चकदुखरन गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब जमीनी विवाद में एक पड़ोसी ने पति-पत्नी को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. घायल दोनों दंपति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
जानकारी के मुताबिक भदोही के सुरियवा थाना क्षेत्र के चकदुखरन गांव में छांगुर पाल और पत्नी बुधना सुबह घर के काम में लगे हुए थे तभी अचानक पड़ोसी पहुंचा और कट्टे से फायर कर दिया, जिसमें महिला के पेट और छांगुर पाल के बाएं हाथ में गोली लग गई. घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. साथ ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें- एसपी कार्यकर्ताओं ने कहा 'गांजा तस्करी का कर रहे थे विरोध', पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस के मुताबिक छांगुर पाल और उनकी पत्नी बुधना पाल को उनके पड़ोस में रहने वाले उन्हीं के पाटीदार ने जमीनी विवाद के गोली मारी है. इसमें दोनों दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि ढाई वर्ष पहले उक्त व्यक्ति छांगुर पाल के ऊपर चाकू से भी वार कर दिया था. थाने में मामला जाने पर रफा-दफा हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप