चंदौली: स्वामी परमहंस दास के अनशन को अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन दिया है. अधिवक्ताओं ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट का संरक्षक बनाए जाने की मांग की है. इसके लिए मुगलसराय बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल अनशन स्थल पहुंचा.
बुधवार को केंद्र सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्यों की घोषणा की. इस ट्रस्ट का अध्यक्ष के परासरण को बनाया गया था. इसके बाद वाराणसी से गया के भ्रमण यात्रा पर निकले परमहंस दास चंदौली के बिलरीडीह शिव मंदिर में अनशन पर बैठ गए.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाए जाने से धर्माचार्यों में आक्रोश, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
अनशन पर बैठने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनका अनशन तुड़वाने का प्रयास किया. इसके बावजूद वह अपनी मांगों के समर्थन में अनशन के प्रति अडिग रहे. उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का संरक्षक बनाये जाने की मांग की. उनकी इस मांग की बार एसोसिएशन मुगलसराय ने भी समर्थन किया.