ETV Bharat / state

बढ़ी विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें, सरकारी जमीन कब्जा करने पर 5 लाख 70 हजार का जुर्माना - विधायक विजय मिश्र पर जुर्माना

यूपी के भदोही से विधायक विजय मिश्रा पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में 5 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. विधायक इस वक्त चित्रकूट जेल में बंद हैं.

विधायक विजय मिश्र पर 5 लाख 70 हजार का जुर्माना
विधायक विजय मिश्र पर 5 लाख 70 हजार का जुर्माना
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 9:48 AM IST

भदोही: जिले के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सरकारी जमीन कब्जाने के एक और मामले में विधायक 5 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बता दें कि जमीन के ही एक विवाद में विधायक ने रिश्तेदार ने उनपर मामला दर्ज कराया है, जिसको लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विधायक को चित्रकूट जेल में रखा गया है.

दरअसल नवधन में जीटी रोड के किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के आरोप में प्रशासन ने उनके ऊपर शिकंजा कसा था, जिसके बाद प्रशासन ने क्रय किए गए जमीन से अधिक जमीन विधायक के द्वारा कब्जा किया गया हुआ पाया. इस पर कार्रवाई करते हुए जमीन को तुरंत खाली करा दिया गया है और विधायक के ऊपर पांच लाख सत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

बता दें कि वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग पर नवधन गांव में ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा ने लगभग 3 बिसवा जमीन खरीदी थी. जमीन की चार दीवारी के बाद उसमें पौधारोपण कराया गया था. इस बीच भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने विधायक पर अतिरिक्त जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. जिला प्रशासन के निर्देश में जब जांच हुई तो पाया गया कि विधायक विजय मिश्रा ने कई बीघा जमीन जो सरकार की है उस पर कब्जा कर रखा है.

चार दीवारी को तोड़ दिया गया, जिसके बाद सरकारी जमीन पर कब्जा करने के एवज में विजय मिश्रा के ऊपर जुर्माना लगाया गया है. हालांकि बाद में विधायक ने खुद ही अपनी दीवार तोड़ने की बात कही, उन्होंने कहा है कि जितनी अधिक जमीन है उसको मैं हटा लूंगा और जो जमीन बची हुई है, उसे परशुराम ट्रस्ट को धार्मिक कार्यों के लिए दान दे दिया है.

आपको बता दें कि ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा अभी भी जेल में हैं. उनकी जमानत अर्जी की सुनवाई 26 अगस्त को होने वाली है. उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी के साथ संपत्ति विवाद के मामले में विधायक न्यायिक अभिरक्षा में चित्रकूट जेल में बंद हैं. उनके साथ उनके बेटे और उनकी पत्नी पर भी एफआईआर दर्ज किया गया था. एमएलसी पत्नी की तलाश पुलिस कर रही है, जबकि पुत्र को अरेस्ट स्टे मिल चुका है.

भदोही: जिले के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सरकारी जमीन कब्जाने के एक और मामले में विधायक 5 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बता दें कि जमीन के ही एक विवाद में विधायक ने रिश्तेदार ने उनपर मामला दर्ज कराया है, जिसको लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विधायक को चित्रकूट जेल में रखा गया है.

दरअसल नवधन में जीटी रोड के किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के आरोप में प्रशासन ने उनके ऊपर शिकंजा कसा था, जिसके बाद प्रशासन ने क्रय किए गए जमीन से अधिक जमीन विधायक के द्वारा कब्जा किया गया हुआ पाया. इस पर कार्रवाई करते हुए जमीन को तुरंत खाली करा दिया गया है और विधायक के ऊपर पांच लाख सत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

बता दें कि वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग पर नवधन गांव में ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा ने लगभग 3 बिसवा जमीन खरीदी थी. जमीन की चार दीवारी के बाद उसमें पौधारोपण कराया गया था. इस बीच भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने विधायक पर अतिरिक्त जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. जिला प्रशासन के निर्देश में जब जांच हुई तो पाया गया कि विधायक विजय मिश्रा ने कई बीघा जमीन जो सरकार की है उस पर कब्जा कर रखा है.

चार दीवारी को तोड़ दिया गया, जिसके बाद सरकारी जमीन पर कब्जा करने के एवज में विजय मिश्रा के ऊपर जुर्माना लगाया गया है. हालांकि बाद में विधायक ने खुद ही अपनी दीवार तोड़ने की बात कही, उन्होंने कहा है कि जितनी अधिक जमीन है उसको मैं हटा लूंगा और जो जमीन बची हुई है, उसे परशुराम ट्रस्ट को धार्मिक कार्यों के लिए दान दे दिया है.

आपको बता दें कि ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा अभी भी जेल में हैं. उनकी जमानत अर्जी की सुनवाई 26 अगस्त को होने वाली है. उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी के साथ संपत्ति विवाद के मामले में विधायक न्यायिक अभिरक्षा में चित्रकूट जेल में बंद हैं. उनके साथ उनके बेटे और उनकी पत्नी पर भी एफआईआर दर्ज किया गया था. एमएलसी पत्नी की तलाश पुलिस कर रही है, जबकि पुत्र को अरेस्ट स्टे मिल चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.