ETV Bharat / state

विधायक विजय मिश्रा की बेटी ने भदोही पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - भदोही पुलिस अधीक्षक पर लगा आरोप

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा की बेटी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनके पिता की सुरक्षा की जाए.

serious allegations against badohi police
विजय मिश्रा की बेटी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 12:25 AM IST

भदोही: ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा को भदोही पुलिस ने मध्य प्रदेश से लाकर सीजेएम कोर्ट में पेश किया. यहां से कोर्ट ने विधायक को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उन्हें प्रयागराज की नैनी जेल में रखा जाएगा. बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत विजय मिश्रा का जेल ट्रांसफर किया गया है. भारी पुलिस बल विजय मिश्रा को लेकर नैनी जेल गया है.

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को कोर्ट में पेश करने की वजह से कई थानों की फोर्स, पीएसी की तैनाती की गई थी. कोर्ट द्वारा विधायक को जेल भेज दिया गया. विधायक की बड़ी बेटी सीमा मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस के कुछ अधिकारी और उनके कुछ रिश्तेदार व कई राजनीतिक विरोधियों के द्वारा उनके पिता की हत्या की साजिश रची जा रही है.

विधायक की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप.

विधायक की बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उनके पिता की सुरक्षा की जाए. इस दौरान उन्होंने भदोही के पुलिस अधीक्षक पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भदोही के पुलिस अधीक्षक भी हत्या की साजिश में शामिल हैं. सब की कॉल डिटेल चेक हो जाए तो पानी का पानी और दूध का दूध हो जाएगा.

विधायक विजय मिश्रा के एक रिश्तेदार ने चार अगस्त को विधायक, उनकी पत्नी और बेटे पर मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में विधायक को मध्य प्रदेश के आगर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद भदोही से पुलिस टीम मध्य प्रदेश गई थी. रविवार को पुलिस टीम विधायक को लेकर भदोही पहुंची.

विधायक विजय मिश्रा की सबसे पहले मेडिकल जांच कराई गई, उसके बाद भदोही की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने विधायक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामले में अब 28 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. विधायक को जिला जेल में भेजा गया, जहां से विधायक की सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें प्रयागराज की नैनी जेल ट्रांसफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विजय मिश्रा का जेल ट्रांसफर किया गया: भदोही एसपी

भदोही: ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा को भदोही पुलिस ने मध्य प्रदेश से लाकर सीजेएम कोर्ट में पेश किया. यहां से कोर्ट ने विधायक को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उन्हें प्रयागराज की नैनी जेल में रखा जाएगा. बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत विजय मिश्रा का जेल ट्रांसफर किया गया है. भारी पुलिस बल विजय मिश्रा को लेकर नैनी जेल गया है.

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को कोर्ट में पेश करने की वजह से कई थानों की फोर्स, पीएसी की तैनाती की गई थी. कोर्ट द्वारा विधायक को जेल भेज दिया गया. विधायक की बड़ी बेटी सीमा मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस के कुछ अधिकारी और उनके कुछ रिश्तेदार व कई राजनीतिक विरोधियों के द्वारा उनके पिता की हत्या की साजिश रची जा रही है.

विधायक की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप.

विधायक की बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उनके पिता की सुरक्षा की जाए. इस दौरान उन्होंने भदोही के पुलिस अधीक्षक पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भदोही के पुलिस अधीक्षक भी हत्या की साजिश में शामिल हैं. सब की कॉल डिटेल चेक हो जाए तो पानी का पानी और दूध का दूध हो जाएगा.

विधायक विजय मिश्रा के एक रिश्तेदार ने चार अगस्त को विधायक, उनकी पत्नी और बेटे पर मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में विधायक को मध्य प्रदेश के आगर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद भदोही से पुलिस टीम मध्य प्रदेश गई थी. रविवार को पुलिस टीम विधायक को लेकर भदोही पहुंची.

विधायक विजय मिश्रा की सबसे पहले मेडिकल जांच कराई गई, उसके बाद भदोही की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने विधायक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामले में अब 28 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. विधायक को जिला जेल में भेजा गया, जहां से विधायक की सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें प्रयागराज की नैनी जेल ट्रांसफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विजय मिश्रा का जेल ट्रांसफर किया गया: भदोही एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.