भदोही: जनपद के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा समेत तीन पर रेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक बेटी ने इसे झूठा आरोप करार दिया है. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाय. विधायक की बेटी रीमा मिश्रा का कहना है कि युवती को पैसे देकर राजनीतिक विरोधियों ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. विधायक की बेटी ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव की वजह से उनके परिजनों को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है.
बता दें कि भदोही जनपद की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक चुने गए विजय मिश्रा उनके बेटे विष्णु मिश्रा और उनके परिवार के एक युवक पर वाराणसी की रहने वाली एक गायिका ने सोमवार को रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में विधायक विजय मिश्रा की बेटी रीमा मिश्रा ने बयान दिया है कि हाल के दिनों में विधायक और उनके परिजनों पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उनकी जांच सीबीआई से कराई जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह इन मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दे.
साथ ही विधायक की बेटी ने कहा कि भदोही से भाजपा के विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी और अन्य राजनीतिक विरोधियों के द्वारा इस तरह की साजिश रची जा रही है. विधायक की बेटी ने कहा कि साजिश के तहत फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं.