भदोहीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण को बसपा सुप्रीमो ने छलावा बताते हुए हिंदू मुस्लिम करने का राजनीति करने वाली पार्टी बताने वाले बयान पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पलटवार किया है. शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी धर्म-जाति की राजनीति करते हुए देश को बांटने का प्रयास कर रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश के प्रत्येक जिलों में विकास, नौजवान के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ, व्यवसाय को लेकर काम कर रही है. इस काम पर जनता अपना विश्वास जताते हुए 2014, 2017, 2019 में अपना समर्थन दिया और विपक्ष को करारा जवाब भी दिया. विपक्ष के इस उल जुलूस बयान का जवाब जनता आने वाले 2024 के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर देगी.
रामपुर की विधानसभा सीट रिक्त होने के सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के मुस्लिम समाज को आज जो व्यवस्था मिली वह पिछली सरकारों में नहीं मिला. जिसका परिणाम है कि रामपुर की उपचुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा को समर्थन देते हुए भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाया था. इससे यह पता चलता है कि अल्पसंख्यक समाज के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जो किया आज तक किसी सरकार ने नहीं किया. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए कुछ किया गया.
उन्होंने कहा कि जनपद भदोही तेजी के साथ विकास की ओर अग्रसर कर रहा है, जिसका जीता जागता सबूत प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरे देश में जनपद दूसरा स्थान प्राप्त करना. वहीं बेसिक शिक्षा विभाग सातवां स्थान प्राप्त किया है. आज परिषदीय विद्यालय के बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते नजर आ रहे हैं. मंत्री ने कहा कि रोजगार के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश के विकास के लिए 33 लाख करोड़ रुपए का निवेश निवेशकों द्वारा किया गया है. जो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि भदोही जनपद को 730 सौ करोड़ रुपये निवेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लक्ष्य दिया गया था. जिसमें 112 निवेशकों ने 1469 करोड़ रुपए का निवेश करने का आश्वासन दिया, जो आने वाले समय में भदोही के विकास को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में नौजवान किसान छात्र के लिए काम करते हुए प्रदेश में सड़कों का जाल स्वास्थ्य महकमे में व्यवस्था किया है, जो आज तक की सरकारें नहीं की थी.
बता दें कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी भदोही भ्रमण पर हैं। उन्होंने सबसे पहले गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं नेताओं संग बैठक किया. इसके बाद स्थानीय कारोबारियों से भी मिले. ज्ञानपुर नगर के वार्ड नंबर-1 मलिन बस्ती (गोपीपुर) में स्वच्छता का निरीक्षण किया और कुछ आवास लाभार्थियों को प्रमाण देने के साथ बधाई दी. इस दौरान उर्मिला देवी नामक महिला ने कहा कि मेरा अंत्योदय कार्ड है. लेकिन लगातार 35 किलो राशन की जगह केवल 25 किग्रा ही दिया जा रहा है. मंत्री ने समस्या पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सुधार लाने की हिदायत दी. शैला देवी नामक महिला ने घर तक रास्ता न होने की समस्या बताई. जिसके बाद मंत्री ने नगर ईओ (राज नारायण दुबे) को बुलाते रह गए, लेकिन ईओ निरीक्षण के दौरान गायब रहे. बाद में जिलाधिकारी ने आश्वासन देकर मामला संभाला.