भदोही: मिर्जापुर जिले के कछवा गांव निवासी संजय चौधरी गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कलनुआ गांव में अपनी रिस्तेदारी में रहकर मजदूरी का काम करता था. मंगलवार रात घर के पास कजरी कार्यक्रम का आयोजन था. वह कजरी देखने गया हुआ था. रात करीब एक बजे वह घायल अवस्था में रिश्तेदार के घर के सामने मिला. परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
संदिग्ध हालत में मौत -
- गोपीगंज कोतवाली इलाके के कलनुआ गांव का है मामला.
- रिश्तेदारी में रहकर मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई.
- वह घर के पास ही कजरी का प्रोग्राम देखने गया था.
- देर रात वह घायल अवस्था में अपने घर के पास पाया गया.
- ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया.
- जहां डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- ग्रामीणों ने हत्या की आशंकी जताई है.
- सूचना मिलने पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस इस मामले की शुरुआती जांच में मान रही है कि मृतक को जो चोट लगी है, वह गिरने की वजह से लगी है, जिससे उसकी मौत हुई है. पुलिस का कहना है की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा की मौत की असली वजह क्या है.