भदोही: कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन किये जाने का असर शहरों से लेकर गांवों तक दिखाई दिया. भदोही जिले के कोने-कोने में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. नवरात्र का पहला दिन होने के बावजूद देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ न के बराबर रही. लोग अपने घरों में रहकर पूजा पाठ कर रहे हैं. लॉक डाउन को भदोही की जनता से पूरा समर्थन मिल रहा है. जिले की सभी दुकानें बंद हैं और लोग अपने-अपने घरों में हैं.
लॉक डाउन में कालाबाजारी को रोकने के लिए भी प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है. जगह-जगह दो किलो से अधिक की आलू की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. मंडी में कुछ थोक दुकानदारों के पास आलू के स्टॉक हैं, जहां से लोग एक-एक बोरी आलू खरीदने के लिए जमा हो रहे थे . कछवा मंडी प्रशासन से निर्देश जारी किया गया है कि दो किलो से अधिक की आलू की बिक्री नहीं होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत में मां के बाद बेटा भी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ पांव
आज नवरात्र का पहला दिन है और हर वर्ष देवी मंदिरों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती थी. कोरोना वायरस के कहर के चलते इस बार लॉक डाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में ही पूजा अर्चना कर रहे हैं.
-रामेश्वर, पुजारी