भदोहीः जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक लेखपाल पर महिला और उसकी दो बेटियों पर एसिड फेंकने का आरोप लगा है. मां और उसकी बेटियों को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
मामूली विवाद में लेखपाल ने फेंका तेजाब
- मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के परगासपुर गांव का है.
- लेखपाल और पीड़ित महिला एक दूसरे के रिश्तेदार हैं.
- बीते रविवार के दिन दोनों के बीच मामूली विवाद हुआ था.
- जमीन को लेकर लेखपाल और पीड़ितों के बीच विवाद चल रहा था.
- आरोप है कि देर रात लेखपाल विमलेश और संदीप ने घर में सो रही पीड़ित महिला और उसकी दो बेटियों पर तेजाब फेंक दिया.
- ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को भदोही के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- डॉक्टरों ने सभी को वाराणसी रेफर कर दिया है
दोनों एक ही परिवार के हैं. इस मामले में आरोपी लेखपाल विमलेश को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
-राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक, भदोही