भदोही: लॉकडाउन की वजह से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है. 161 यूनिट क्षमता वाले राजा चेत सिंह जिला अस्पताल में इस समय स्थिति यह है कि अगर लोगों को जरूरत पड़ जाए तो 1 यूनिट ब्लड भी नहीं मिल सकता. लॉकडाउन होने की वजह से रखा हुआ ब्लड भी खराब हो चुका हैं, जिससे गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.
जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है, जिसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि कृपया वह आकर रक्तदान करें ताकि फिर से ब्लड बैंक की स्थिति पहले जैसे हो जाए. कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरे दिन ब्लड बैंक बंद रहता है, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
थैलेसीमिया, हिमोफीलिया, एचआईवी जैसी बीमारियों के लिए रक्त बेहद जरूरी है. ऐसी स्थिति में ब्लड बैंक में रक्त नहीं होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग काफी परेशान है. ब्लड बैंक से प्रतिदिन 4 से 5 मरीजों को खून न होने की वजह से वापस भेज दिया जा रहा है.
ब्लड बैंक के अधिकारी डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही एक भी ब्लड बैंक शिविर नहीं लगा है, जिसकी वजह से ब्लड बैंक बिल्कुल खाली हो चुका है. अगर कोई व्यक्ति अपनी इच्छा से रक्तदान करना चाहता है तो वह आकर रक्तदान कर सकता है.