भदोही: कोरोना वायरस को लेकर सरकार के साथ-साथ मंत्री और प्रशासन भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. पशुधन मंत्री जय प्रकाश निषाद ने भदोही में अधिकारियों के साथ जिला योजना की बैठक की. इसमें अधिकारियों के साथ पार्टी के लोग भी मौजूद रहे और सभागार लोगों से भरा था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन
पशुधन मंत्री जय प्रकाश निषाद ने कहा कि 50 लोगों की बैठक पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. सभागार में संख्या 50 से काफी अधिक थी और इन मीटिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी बेपरवाह था. बैठक में किसी की थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं की गई.
जय प्रकाश निषाद ने सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बैठक से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस आयोजन में भदोही जिले में तीस वर्षो के विकास का खाका रखा. उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के सरकार में जिले का लगातार विकास हो रहा है. जिले के सभी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ अन्य बुनियादी जरूरतों पर काम हुआ है.
इसे भी पढ़ें:- भदोही: कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग परेशान, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए नहीं हैं मास्क