ETV Bharat / state

भदोही: इंडिया कारपेट एक्सपो मेले का आयोजन, 12 से अधिक देश करेंगे शिरकत

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 11 से 14 अक्टूबर तक इंडिया कारपेट एक्सपो मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में विश्व प्रसिद्ध भदोही के कालीन के कारीगर अपनी हुनर का प्रर्दशन करने के लिए कालीन के सैम्पल दिखाएंगे, जिससे कि अधिक से अधिक कालीन का निर्यात हो सके.

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 1:33 PM IST

इंडिया कारपेट एक्सपो मेले का आयोजन.

भदोही: वाराणसी में 11 से 14 अक्टूबर तक होने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो मेले की तैयारियां कालीन नगरी भदोही में पूरी हो चुकी हैं. इस मेले से मंदी की मार झेल रहे कालीन उद्योग को काफी उम्मीदे हैं. कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोसन काउन्सिल के मुताबिक इस एक्सपो में सात से ज्यादा नए देशों के खरीददार के साथ कई देशों के 400 से ज्यादा खरीददार शिरकत करेंगे.

इंडिया कारपेट एक्सपो मेले का आयोजन.

कालीन के कारीगर दिखाएंगे अपना हुनर

  • मखमली रंग-बिरंगी खूबसूरत कालीनों के लिए भदोही परिक्षेत्र की वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान है.
  • सालाना कालीन उद्योग से 10 हजार करोड़ से ज्यादा का एक्सपोर्ट होता है.
  • इसमे अकेले भदोही परिक्षेत्र की 50 फीसदी से ज्यादा की भागेदारी होती है.
  • साल में लगने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो मेले से भदोही के कालीन उद्योगों के साथ लाखों बुनकरों को काफी उम्मीदे होती हैं.

इसे भी पढ़ें:- भदोही: मंदी की चपेट में कालीन उद्योग, हजारों पर लटक रही बेरोजगारी की तलवार

  • इस वर्ष इस मेले में कई देशों के 400 से ज्यादा कालीन खरीददार आएंगे.
  • भारत के 230 कालीन निर्यातक अपने उत्पाद को प्रदर्शित करेंगे.
  • कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस मेले में सात देश के कारोबारी आएंगे.
  • इस मेले में विदेशों से आने वालों के लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था काउन्सिल की तरफ से रहेगी.

सबसे ज्यादा 57 खरीददार USA से आ रहे हैं. इसके आलावा चायना से 36, ऑस्ट्रेलिया से 18, जर्मनी से 20, टर्की से 18, रसिया से 15, इटली से 10, स्पेन से 13 समेत अभी तक 342 विदेशी खरीददारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. अभी भी अन्य लोगों के रजिस्ट्रेशन जारी है. इस वर्ष जम्मू-कश्मीर से छह निर्यातक अपने स्टॉल लगाएंगे. जम्मू-कश्मीर के कारोबारियों के मुताबिक कश्मीर में जो हालात हैं उससे तत्काल में कालीन उद्योग को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कश्मीर से उच्च क्वालिटी की सिल्क की कालीन बनती है, जिसकी डिमांड कई देशों में काफी है.

भदोही: वाराणसी में 11 से 14 अक्टूबर तक होने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो मेले की तैयारियां कालीन नगरी भदोही में पूरी हो चुकी हैं. इस मेले से मंदी की मार झेल रहे कालीन उद्योग को काफी उम्मीदे हैं. कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोसन काउन्सिल के मुताबिक इस एक्सपो में सात से ज्यादा नए देशों के खरीददार के साथ कई देशों के 400 से ज्यादा खरीददार शिरकत करेंगे.

इंडिया कारपेट एक्सपो मेले का आयोजन.

कालीन के कारीगर दिखाएंगे अपना हुनर

  • मखमली रंग-बिरंगी खूबसूरत कालीनों के लिए भदोही परिक्षेत्र की वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान है.
  • सालाना कालीन उद्योग से 10 हजार करोड़ से ज्यादा का एक्सपोर्ट होता है.
  • इसमे अकेले भदोही परिक्षेत्र की 50 फीसदी से ज्यादा की भागेदारी होती है.
  • साल में लगने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो मेले से भदोही के कालीन उद्योगों के साथ लाखों बुनकरों को काफी उम्मीदे होती हैं.

इसे भी पढ़ें:- भदोही: मंदी की चपेट में कालीन उद्योग, हजारों पर लटक रही बेरोजगारी की तलवार

  • इस वर्ष इस मेले में कई देशों के 400 से ज्यादा कालीन खरीददार आएंगे.
  • भारत के 230 कालीन निर्यातक अपने उत्पाद को प्रदर्शित करेंगे.
  • कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस मेले में सात देश के कारोबारी आएंगे.
  • इस मेले में विदेशों से आने वालों के लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था काउन्सिल की तरफ से रहेगी.

सबसे ज्यादा 57 खरीददार USA से आ रहे हैं. इसके आलावा चायना से 36, ऑस्ट्रेलिया से 18, जर्मनी से 20, टर्की से 18, रसिया से 15, इटली से 10, स्पेन से 13 समेत अभी तक 342 विदेशी खरीददारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. अभी भी अन्य लोगों के रजिस्ट्रेशन जारी है. इस वर्ष जम्मू-कश्मीर से छह निर्यातक अपने स्टॉल लगाएंगे. जम्मू-कश्मीर के कारोबारियों के मुताबिक कश्मीर में जो हालात हैं उससे तत्काल में कालीन उद्योग को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कश्मीर से उच्च क्वालिटी की सिल्क की कालीन बनती है, जिसकी डिमांड कई देशों में काफी है.

Intro: वाराणसी में 11 से 14 अक्टूबर तक होने वाले इंडिया कार्पेट एक्सपो की तैयारियां कालीन नगरी भदोही में पूरी हो चुकी है l इस मेले से मंदी की मार झेल रहे कालीन उद्योग को काफी उम्मीदे है l कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोसन काउन्सिल के मुताबिक इस एक्सपो में सात से ज्यादा नए देशो के खरीददार के साथ कई देशो के 400 से ज्यादा खरीददार शिरकत करेंगे l 


Body:मखमली रंग बिरंगी खूबसूरत कालीनों के लिए भदोही परिक्षेत्र की वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान है l सालाना कालीन उद्योग से दस हजार करोड़ से ज्यादा का एक्सपोर्ट होता है जिसमे अकेले भदोही परिक्षेत्र की 50 फीसदी से ज्यादा की भागेदारी है l वाराणसी में सालाना लगने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो से भदोही के कालीन उद्योग के साथ लाखो बुनकरों को काफी उम्मीदे होती है क्योकि यहाँ से जो आर्डर मिलते है उससे मिलने वाले काम से ही बुनकरों की आजीवका चलती है l इस वर्ष वाराणसी के इस मेले में कई देशो के 400 से ज्यादा कालीन खरीददार आएंगे जबकि भारत के 230 कालीन निर्यातक अपने उत्पाद को प्रदर्शित करेंगे l कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोसन काउन्सिल के अध्यक्ष ने भदोही में प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी की इस मेले में सात देश के ऐसे कारोबारी भी शिरकत करेंगे जो अभी तक हमसे कालीन नहीं ख़रीददते थे वही विदेशो से आने वालो के लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था काउन्सिल की तरफ रहेगी l  Conclusion: इस फेयर में सबसे ज्यादा 57 खरीददार यूएसए से आ रहे है इसके आलावा चायना से 36 ,आस्ट्रेलिया से 18 ,जर्मनी से 20 ,टर्की से 18 ,रसिया से 15 , इटली से 10 ,स्पेन से 13 समेत अभी तक 342 विदेशी खरीददारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है और अभी भी अन्य लोगो के रजिस्ट्रेशन जारी है l वाराणसी में लगने वाले फेयर को लेकर भदोही के निर्यातकों ने कई महीनो की मेहनत के बाद कई तरह की डिजाइन तैयार की है जिसके सैम्पिल वह स्टॉल में रखेंगे l इस मेले से कालीन उद्योग को काफी उम्मीदे है निर्यातकों के मुताबिक इस मेले से जो आसार दिख रहे है उससे लगता है की उनका अच्छा कारोबार होगा l वही इस वर्ष जम्मू कश्मीर से 6 निर्यातक अपने स्टाल लगाएंगे जम्मू कश्मीर के कारोबारियों के मुताबिक कश्मीर में जो हालात है उससे तत्काल में कालीन उद्योग को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दे की कश्मीर से उच्च क्वालिटी की सिल्क की कालीन बनती है जिसकी डिमांड कई देशो में काफी है l 

बाइट - सिद्धनाथ सिंह     - चैयरमैन -कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोसन काउन्सिल 
बाइट - उमर हमीद    -निर्यातक - जम्मू कश्मीर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.