भदोही: मोढ़ चौकी इलाके में पति ने चाचा-चाची के संग मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. कुछ दिनों पहले महिला ने अपने चाचा-चाची पर उसका अपहरण कर दिव्यांग युवक से शादी करने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही पति पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में महिला के पिता की संलिप्तता की बात सामने आ रही है.
जानें पूरा मामला
मामला जनपद के मोढ़ चौकी इलाके का है. यहां एक युवती अपने चाचा-चाची के साथ गांव में रहती थी. वहीं युवती के पिता मुम्बई में रहते थे. युवती ने एक साल पहले चाचा-चाची पर जबरन उसकी शादी एक दिव्यांग से कराने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही महिला ने अपने पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
एसपी राम बदन ने दी जानकारी
महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. मामले की विवेचना में चाचा-चाची बच गए. वहीं महिला के पति को दुष्कर्म के मामले में जेल भेज दिया गया. इसके बाद महिला अपने पिता के साथ मुम्बई चली गई. पुलिस के मुताबिक महिला ने वहां एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली. मामले की जानकारी होने पर पिता ने उसे वापस गांव भेज दिया.
कुछ दिनों पहले महिला के चाचा थाने पहुंचे और महिला के पति से सुलह कराने की बात करने लगे. चाचा ने बताया कि वह उनकी भतीजी को मारने की धमकी दे रहा है. इसके बाद चाचा-चाची और महिला के पति ने मिलकर महिला की हत्या कर दी. यही नहीं हत्या का आरोप अपने पड़ोसियों पर लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी पति और चाचा-चाची को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में पिता की संलिप्तता की भी जांच कर रही है.