भदोही: जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन की परिस्थितियों में बच्चों और महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर से विधिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही के प्रभारी सचिव आशुतोष ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए लीगल और टोल फ्री नंबर 1800419234 जारी किया गया है.
इस लीगल हेल्पलाइन नंबर में भदोही से अधिवक्ता शशिकला पांडेय मोबाइल नंबर-9450019664,अधिवक्ता दिपांशु दास-9451321172 और अधिवक्ता दुष्यंत कुमार मिश्रा-9415424592 का नम्बर 24 घण्टे विधिक सहायता के लिए उपलब्ध हैं.
प्रशासन ऑनलाइन भूमि की रजिस्ट्री और अन्य कामों को ऑनलाइन करने की तैयारी लगभग पूरा कर चुका है. जल्द ही यह व्यवस्था 1-2 दिनों के अंदर जिले में शुरू कर दी जाएंगी. इसमें सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि ऑनलाइन होने के बाद सारे काम खरीददार और विक्रेता को ही करने पड़ेंगे. ऐसी स्थिति में जानकारी का अभाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है, लेकिन इसके लिए सरकार ने अलग से हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है, ताकि लोगों को परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें- भदोही के कालीन व्यवसाय पर पड़ा लॉकडाउन का असर, करोड़ों के नुकसान की संभावना