भदोही: जिले में कोरोना की वैक्सीन रखने और उसे लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रशासन की तरफ से दो आईएलआर रेफ्रिजरेटर मंगाया गया है. इसमें 50,000 से अधिक वैक्सीन रखने की क्षमता है. उस वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के टेंपरेचर पर रखा जाएगा. हालांकि अभी जिले में वैक्सीन की कोई खेप नहीं आई है. बताया जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में जिले में वैक्सीन आ जाएगी. इसके लिए पूरी तरीके से प्लान तैयार कर लिया गया है. साथ ही किस तरीके से लोगों तक वैक्सीन पहुंचाई जाएगी, इसकी भी तैयारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर ली गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में वैक्सीन आने की संभावना है. इसको सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा. इसके बाद 28 दिन के भीतर उन्हें दूसरा डोज भी दिया जाएगा. साथ ही वैक्सीन के प्रभाव का भी निरीक्षण किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों की बात करें तो उनकी संख्या 10,000 से अधिक है. दूसरे चरण में ऐसे फ्रंटलाइन वर्कर, जो कोरोना संक्रमित के डायरेक्ट प्रभाव में आते हैं उन्हें वैक्सीन लगाने की तैयारी भी पूरा किया गया है.
इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी और उन व्यक्तियों को भी इसके साथ रखा गया है, जो किसी बीमारी से पहले से ही ग्रसित हैं. जिले की जनसंख्या 18 लाख है, ऐसे में सभी वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का एक डाटा तैयार किया जाएगा. इसमें उन्हें अपना एक पहचान पत्र भी देना होगा. वैक्सीन के साथ-साथ एनालिटिक किट की भी व्यवस्था की गई है. फिलहाल जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब जिला प्रशासन को सिर्फ टीके के आने का इंतजार है. हालांकि अभी सुनिश्चित नहीं हो पाया है कि टीका कब आएगा और किस तरीके से लोगों के पास इस पहुंचाया जाएगा.