भदोही: जिले में ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक विजय मिश्रा ने बसपा के पूर्व मंत्रियों सहित पुलिस पर साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कब्जा करने को लेकर यह साजिश रची गई है. पंचायत चुनाव में पूर्व में भी मेरे खिलाफ जान से मारने की साजिश की जा चुकी है. उन्होंने बसपा के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा, राकेश धर त्रिपाठी, भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी पर साजिश रचने का आरोप लगाया है.
दरअसल, व्यापारी को धमकी देने का ऑडियो सामने आने पर विधायक के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी. इसके बाद विधायक की यह प्रतिक्रिया सामने आई है. विजय मिश्रा ज्ञानपुर से चौथी बार विधायक हैं. निषाद पार्टी से चुनाव लड़कर ज्ञानपुर से विधायक बने थे और उनकी पत्नी राम लली मिश्रा भी मिर्जापुर से एमएलसी हैं.
अभी कुछ दिनों पहले पुलिस ने ज्ञानपुर के स्थानीय बाहुबली विधायक पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. जिसको लेकर आज मंगलवार को विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. उन्होंने बताया कि गुंडा एक्ट के तहत मेरे ऊपर की गई कार्रवाई बिल्कुल निराधार है. किसी वायरल ऑडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. वह पूरी तरीके से गलत है, जिले में इतने सारे गलत काम हो रहे हैं, लेकिन आज तक पुलिस ने किसी बात पर स्वत संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं की.
पुलिस को यह भी नहीं पता कि वह आवाज मेरी है या किसी और की है. ऐसे में वह कैसे मेरे ऊपर कार्रवाई कर सकती है. उनका कहना है कि गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई मुझे जान से मारने की साजिश के तहत की गई है. जिला पंचायत का चुनाव आने वाला है और कुछ पूर्व मंत्री, विधायक अपने बच्चों को लॉन्च करना चाहते हैं, जिनका कोई राजनीति से लेना देना नहीं है. इसलिए वह मेरे ऊपर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करवाकर मुझे जिला बदर कराना चाहते हैं, ताकि पंचायत के चुनाव में वह अपनी मनमर्जी कर सकें. उन्होंने कहा कि जैसे ही विधानसभा सत्र शुरू होगा, मैं इसकी शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से करूंगा. अगर मुझे न्याय नहीं मिलता है, तो मैं अपनी जान तक देने को तैयार हूं.