ETV Bharat / state

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के करीबी सतीश मिश्रा का 8 करोड़ 25 लाख का दो मंजिला मकान होगा कुर्क

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं. उस पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने सतीश मिश्रा की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 5:53 PM IST

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर जिला प्रशासन लगातार शिकंजा कस रही है. इसी क्रम में उनके गिरोह के सदस्य और करीबी सतीश मिश्रा के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते हुए इलाहाबाद स्थित आठ करोड़ 25 लाख के अत्याधुनिक दो मंजिला मकान को जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश पारित किया है.

जिला मजिस्ट्रेट के इस आदेश के बाद एक बार फिर पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खेमे में खलबली से मच गई है. इसके पूर्व में भी विजय मिश्रा और उनके परिजनों समेत गैंग के सदस्यों की करोड़ों रुपए की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क करते हुए जप्त कर लिया था.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध की रीढ़ पर प्रहार करने की नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित, पेशेवर अपराधियों के खिलाफ लगातार कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने चिह्नित सफेदपोश माफिया, गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा द्वारा गैंग लीडर के प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन को वैध रूप देने लिए पत्नी वैशाली मिश्रा व सास माधुरी देवी के नाम से संपत्ति क्रय की गई. जिसकी कुल अनुमानित कीमत आठ करोड़ पच्चीस लाख रुपए बताई गई है.

इस सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही गौरांग राठी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया है. सतीश मिश्रा वर्ष 2007 से अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपराध कारित करता रहा है. विजय मिश्रा का दाहिना हाथ बनकर उसके अवैध कारोबार एवं राजनीतिक कार्यों में सहयोग करता रहा है. साथ ही प्रभाव का प्रयोग कर अवैध धन अर्जित किया है. गैंगलीडर, चिह्नित माफिया के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं.

इस आदेश के बाद से पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खेमे में एक बार फिर खलबली मच गई है, जबकि लगातार जिला प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुर्की के आदेश दिए जा रहे थे. लेकिन, एक बार फिर उनके गैंग के सदस्य सतीश मिश्रा के आठ करोड़ 25 लाख रुपए के दो मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ेंः यूनानी चिकित्सक के घर NIA की छापेमारी, रात तीन बजे पहुंची टीम, सात घंटे तक पूछताछ

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर जिला प्रशासन लगातार शिकंजा कस रही है. इसी क्रम में उनके गिरोह के सदस्य और करीबी सतीश मिश्रा के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते हुए इलाहाबाद स्थित आठ करोड़ 25 लाख के अत्याधुनिक दो मंजिला मकान को जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश पारित किया है.

जिला मजिस्ट्रेट के इस आदेश के बाद एक बार फिर पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खेमे में खलबली से मच गई है. इसके पूर्व में भी विजय मिश्रा और उनके परिजनों समेत गैंग के सदस्यों की करोड़ों रुपए की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क करते हुए जप्त कर लिया था.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध की रीढ़ पर प्रहार करने की नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित, पेशेवर अपराधियों के खिलाफ लगातार कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने चिह्नित सफेदपोश माफिया, गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा द्वारा गैंग लीडर के प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन को वैध रूप देने लिए पत्नी वैशाली मिश्रा व सास माधुरी देवी के नाम से संपत्ति क्रय की गई. जिसकी कुल अनुमानित कीमत आठ करोड़ पच्चीस लाख रुपए बताई गई है.

इस सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही गौरांग राठी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया है. सतीश मिश्रा वर्ष 2007 से अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपराध कारित करता रहा है. विजय मिश्रा का दाहिना हाथ बनकर उसके अवैध कारोबार एवं राजनीतिक कार्यों में सहयोग करता रहा है. साथ ही प्रभाव का प्रयोग कर अवैध धन अर्जित किया है. गैंगलीडर, चिह्नित माफिया के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं.

इस आदेश के बाद से पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खेमे में एक बार फिर खलबली मच गई है, जबकि लगातार जिला प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुर्की के आदेश दिए जा रहे थे. लेकिन, एक बार फिर उनके गैंग के सदस्य सतीश मिश्रा के आठ करोड़ 25 लाख रुपए के दो मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ेंः यूनानी चिकित्सक के घर NIA की छापेमारी, रात तीन बजे पहुंची टीम, सात घंटे तक पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.