भदोही : औराई के लक्ष्मणा गांव में बूथ संख्या 359 पर तैनात अधिकारी के साथ भाजपा विधायक के मारपीट करने का मामला सामने आया है. विधायक दीनानाथ भास्कर पर बूथ में जाकर अधिकारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर भाजपा विधायक और उनके 5 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
- घटना भदोही जिले के औराई क्षेत्र के लक्ष्मणा गांव की है.
- रविवार को बूथ संख्या 359 पर तैनात अधिकारी के साथ मारपीट की गई.
- भाजपा के विधायक दीनानाथ भास्कर ने बूथ पर तैनात अधिकारी से मारपीट की.
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर बीजेपी विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
- पीड़ित अधिकारी को पुलिस अधीक्षक राजेश यश ने मेडिकल परीक्षण के जिला अस्पताल भेज दिया.
बूथ पर तैनात अधिकारी बसपा के समर्थन में वोटिंग करवा रहे थे. करीब 70 वोटों में ऐसा होने की खबर मिलने पर हम बूथ पर गए थे. जब पीठासीन अधिकारी फंस गए तो हम पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.
- दीनानाथ भास्कर, भाजपा विधायक
विधायक और उनके समर्थकों ने मेरी जाति पूछ कर पिटाई की है. फर्जी वोटिंग की बात सरासर गलत है.
- पीड़ित पीठासीन अधिकारी