भदोही: जहां एक तरफ जिला में किसानों को धान के बीज तैयार करने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ सिंचाई विभाग की लापरवाही की वजह से पिछले 2 दिनों में लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया है. जिले में इसके बावजूद भी सिंचाई विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है.
जानें क्या है पूरा मामला:
- मुख्यालय से 1 किलोमीटर दूर गांव में नहर टूटी हुई है.
- इस कारण लाखों लीटर पानी नहर से बढ़कर अगल-बगल फैल गया है.
- इलाके में कुछ भूमि ऐसी हैं, जिसको कमर्शियल भूमि की तौर पर यूज किया जाता है.
- वहीं से 500 मीटर दूर किसानों को पानी न मिलने की वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
- ये किसान अपना खेत जोत कर बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
- किसानों को हो रही परेशानी के बावजूद भी प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.