भदोही: आजादी के 70 साल बाद भी जिले में कुछ ऐसे गांव हैं जहां पेयजल की समस्या है. हालांकि सरकार की तरफ से इस साल भी 20,000 से अधिक हैंडपंप लगवाए गए हैं. गांव डबका जहां एक बस्ती आज से लगभग 40 साल पहले बसी थी. वहां इस समय 80 से अधिक लोग रहते हैं लेकिन आज तक वहां ना हैंडपंप लगा और ना उस गांव को जोड़ने के लिए कोई सड़क बनी.
क्या है पूरा मामला-
- डबका गांव के लोग आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.
- ग्रामीणों को लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है.
- बारिश के समय में ग्रामीण कमर तक पानी में डूब कर अपने लिए पीने का पानी लेने जाते हैं.
- गांव की 40 वर्षीया प्रभावती देवी ने बताया कि यहां पर ना ही किसी को आवास मिला है और ना ही यहां 40 साल से पानी की व्यवस्था है.
- प्रभावती देवी ने बताया कि उन्होंने किसी भी सरकारी योजना से फायदा होते किसी को नहीं देखा है.
यह बात हमारे संज्ञान में नहीं थी. हम जल्द से जल्द डबका गांव में इस बात का सर्वे करवाएंगे और उन लोगों को जल्द से जल्द हैंडपंप की व्यवस्था करायी जायेगी. -विवेक त्रिपाठी, सीडीओ