भदोही: जिला आपूर्ति विभाग अगले 15 अप्रैल तक जिले के तीन लाख 13 हजार लोगों तक राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए सभी कोटेदारों को सूचित कर दिया गया है. उन्हें बोला गया है कि वह प्रतिदिन एक टारगेट बनाकर लोगों को अनाज दें. इससे 15 अप्रैल तक गांव के सभी व्यक्ति जो कार्डघारक है उनको अनाज मिल जाए.
सभी को 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल अनिवार्य रूप से देना है. वहीं नहीं देने वालों के खिलाफ जिले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब तक कई कोटेदारों को सस्पेंड भी किया जा चुका है. अंत्योदय कार्डधारकों मनरेगा मजदूरों और श्रम विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने वाले मजदूरों को फ्री में अनाज दिया जाएगा.
मनरेगा कार्ड पर भी मिलेगा राशन
मनरेगा मजदूरों को सिर्फ अपना मनरेगा कार्ड लेकर जाना होगा और उन्हें नि:शुल्क अनाज मिल जाएगा. ऐसे 44 हजार मजदूर जिले में है, जिनके पास मनरेगा कार्ड है. अंत्योदय मेनू शुल्क अनाज पाने वालों की संख्या 38,200 है जबकि श्रम विभाग में 32,000 लोगों का रजिस्ट्रेशन है, जिनको नि:शुल्क अनाज मिलेगा. श्रम विभाग के लोगों को अपना आईडी और राशन कार्ड ले जाना है.
कोटेदार चिपकाएं अपना फोन नंबर
सभी राशन बांटने वाले कोटेदारों को अपना फोन नंबर अपने कोटे के ऊपर चिपकाना है जो 24 घंटे ऑन रहे. यह लक्ष्य 10 अप्रैल तक रखा गया था, लेकिन इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है. चेक कोटेदारों पर नजर रखने के लिए सभी ग्राम सभा में एक-एक नोडल अधिकारी लगाए गए हैं. वहीं अनाजों का वितरण करवाने के लिए एक-एक लेखपाल हर एक गांव में लगाए गए हैं.
जारी हुआ टोल फ्री नंबर
सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक राशन बांटने के आदेश दिए गए हैं. जिला में कोई मनमानी न कर पाए इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800 1800 150 जारी किया गया है. इस पर लोग अनाज न मिलने की स्थिति में शिकायत भी कर सकते हैं. बाकी जनपद के सीयूजी नंबर भी प्रति कोटेदारों की दुकानों पर चस्पा कर दिया गया है ताकि लोगों को अधिकारियों से बात करने में आसानी हो.