भदोही: तापमान के लगातार गिरने से लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. साथ ही इस बार की ठंड दशकों का रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. अमूमन सर्दी के दिनों में जिले में तापमान 7 से 6 डिग्री तक गिरता था लेकिन इस बार सर्दी में स्थिति यह है की तापमान सुबह और रात में 3 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार मौत की खबरें आ रही है, लेकिन अधिकारी इसे ठंड से हुई मौत कहने में भी कतरा रहे है.
ठंड से हो रही है मौत
- जिले में गिरते तापमान से सबसे अधिक परेशानी वृद्ध लोगों को हो रही है.
- ठंड से हुई मौत की खबरों में वृद्धों की संख्या भी अधिक है.
- ठंडी को देखते हुए डीएम ने सभी स्कूलों को 2 तारीख तक बंद करने के आदेश दिए है.
- प्रशासन की तरफ से भी लगातार ब्लॉकों और पंचायत स्तरों पर लोगों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं.
- जिले में अब तक मौत की संख्या 15 तक पहुंच गई है.
- प्रशासन इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है की मौत ठंड की वजह से हो रही है.
- प्रशासन का कहना है कि मौत का कारण ठंड के अलावा भी हो सकता है.
- मौसम विभाग के अनुमान आने वाले दिनों में बारिश की भी संभावना है.