ETV Bharat / state

डीडीयू रेल मंडल ने माल लदान में बनाया रिकॉर्ड, 1.6 करोड़ का राजस्व अर्जन - चंदौली ताजा समाचार

डीडीयू की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट ने माल लदान में वृद्धि करते हुए 13 दिसंबर को एक दिन में अपने अब तक के सर्वाधिक माल लदान और उससे अर्जित राजस्व के साथ डीडीयू मंडल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. बता दें कि 13 दिसम्बर को कुल 13,881 टन माल का लदान किया गया. वहीं इस माल लदान से लगभग 1.60 करोड़ के राजस्व का अर्जन हुआ.

डीडीयू रेल मंडल
डीडीयू रेल मंडल
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 5:44 AM IST

चंदौली: पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट ने माल लदान में वृद्धि करते हुए रविवार को एक दिन में अपने अब तक के सर्वाधिक माल लदान और उससे अर्जित राजस्व के साथ डीडीयू मंडल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. 13 दिसम्बर को डीडीयू मंडल के विभिन्न रेक पॉइंट से चार फुल रेक तथा एक मिनी रेक में कुल 13,881 टन माल का लदान किया गया. जो डीडीयू मंडल द्वारा एक दिन में किया गया अपना अब तक का सर्वाधिक माल लदान है. इस माल लदान से लगभग 1.60 करोड़ के राजस्व का अर्जन हुआ, जो डीडीयू मंडल को 1 दिन के माल लदान से प्राप्त अब तक का सर्वाधिक राजस्व है.

मंडल द्वारा निरंतर रेल परिचालन के नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं. बता दें कि महीनों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट समन्वय के चलते डीडीयू रेल मंडल द्वारा 4 दिसम्बर को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 342 मालगाड़ियों का आदान-प्रदान (इंटरचेंज) किया था. जो कि मंडल द्वारा एक दिन में किया गया अब तक का सर्वाधिक इंटरचेंज है.

मालगाड़ियों के औसत परिचालन में वृद्वि

इसके अलावा मंडल के अंतर्गत मालगाड़ियों की औसत परिचालन गति गत वर्ष के लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से बढ़कर वर्तमान में 50 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक हो गई है. मंडल में ट्रेनों के समय पालन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए विशेष पंक्चुअलिटी सेल की स्थापना की गई है. जिसके द्वारा निरंतर ट्रेनों के समय पालन की निगरानी की जाती है. भारतीय रेल की गतिशीलता बनाए रखने में डीडीयू मंडल का महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.

400 ट्रेनों के इंटरचेंज के लक्ष्य

मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में मंडल में अवसंरचना विकास एवं उन्नयन पर विशेष बल देते हुए कई कार्य कराए जा रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में मंडल के अंतर्गत रेल परिचालन और अधिक तीव्र एवं सुचारू होगा. फिलहाल डीडीयू मंडल एक दिन में 400 माल गाड़ियों के इंटरचेंज के लक्ष्य को पार करने हेतु प्रयासरत है. डीडीयू मंडल के अंतर्गत रेल परिचालन क्षमता वृद्धि से समग्र रूप में भारतीय रेल में रेल परिचालन में सुधार को और गति मिलेगी.

माल लदान से बढ़ाया जा रहा है राजस्व

वहीं माल लदान के क्षेत्र में डीडीयू मंडल राजस्व के नए स्रोतों जैसे सोन नगर से क्लिंकर के लदान, मानपुर से बालू के लदान, अनुग्रह नारायण रोड तथा पहलेजा से धान के लदान की शुरुआत जैसे हाल ही में किये गए नए उपलब्धिपूर्ण कार्यों के माध्यम से रेल राजस्व में बढ़ोतरी हेतु निरंतर प्रयासरत है. डीडीयू मंडल के सोन नगर रेक पॉइंट से एक रेक क्लिंकर का लदान कर असम में लामडिंग रेल मंडल के अंतर्गत जागी रोड स्टेशन, पहलेजा रेक पॉइंट से एक रेक धान का लदान कर पंजाब में धूरी स्टेशन, अनुग्रह नारायण रोड रेक पॉइंट से एक रेक धान का लदान कर आंध्र प्रदेश में समालकोट, एक मिनी रेक में सीमेंट का लदान कर नारायणपुर अनंत और जपला से एक रेक बलास्ट (गिट्टी) का लदान कर नगर उंटारी भेजा गया.

चंदौली: पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट ने माल लदान में वृद्धि करते हुए रविवार को एक दिन में अपने अब तक के सर्वाधिक माल लदान और उससे अर्जित राजस्व के साथ डीडीयू मंडल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. 13 दिसम्बर को डीडीयू मंडल के विभिन्न रेक पॉइंट से चार फुल रेक तथा एक मिनी रेक में कुल 13,881 टन माल का लदान किया गया. जो डीडीयू मंडल द्वारा एक दिन में किया गया अपना अब तक का सर्वाधिक माल लदान है. इस माल लदान से लगभग 1.60 करोड़ के राजस्व का अर्जन हुआ, जो डीडीयू मंडल को 1 दिन के माल लदान से प्राप्त अब तक का सर्वाधिक राजस्व है.

मंडल द्वारा निरंतर रेल परिचालन के नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं. बता दें कि महीनों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट समन्वय के चलते डीडीयू रेल मंडल द्वारा 4 दिसम्बर को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 342 मालगाड़ियों का आदान-प्रदान (इंटरचेंज) किया था. जो कि मंडल द्वारा एक दिन में किया गया अब तक का सर्वाधिक इंटरचेंज है.

मालगाड़ियों के औसत परिचालन में वृद्वि

इसके अलावा मंडल के अंतर्गत मालगाड़ियों की औसत परिचालन गति गत वर्ष के लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से बढ़कर वर्तमान में 50 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक हो गई है. मंडल में ट्रेनों के समय पालन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए विशेष पंक्चुअलिटी सेल की स्थापना की गई है. जिसके द्वारा निरंतर ट्रेनों के समय पालन की निगरानी की जाती है. भारतीय रेल की गतिशीलता बनाए रखने में डीडीयू मंडल का महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.

400 ट्रेनों के इंटरचेंज के लक्ष्य

मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में मंडल में अवसंरचना विकास एवं उन्नयन पर विशेष बल देते हुए कई कार्य कराए जा रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में मंडल के अंतर्गत रेल परिचालन और अधिक तीव्र एवं सुचारू होगा. फिलहाल डीडीयू मंडल एक दिन में 400 माल गाड़ियों के इंटरचेंज के लक्ष्य को पार करने हेतु प्रयासरत है. डीडीयू मंडल के अंतर्गत रेल परिचालन क्षमता वृद्धि से समग्र रूप में भारतीय रेल में रेल परिचालन में सुधार को और गति मिलेगी.

माल लदान से बढ़ाया जा रहा है राजस्व

वहीं माल लदान के क्षेत्र में डीडीयू मंडल राजस्व के नए स्रोतों जैसे सोन नगर से क्लिंकर के लदान, मानपुर से बालू के लदान, अनुग्रह नारायण रोड तथा पहलेजा से धान के लदान की शुरुआत जैसे हाल ही में किये गए नए उपलब्धिपूर्ण कार्यों के माध्यम से रेल राजस्व में बढ़ोतरी हेतु निरंतर प्रयासरत है. डीडीयू मंडल के सोन नगर रेक पॉइंट से एक रेक क्लिंकर का लदान कर असम में लामडिंग रेल मंडल के अंतर्गत जागी रोड स्टेशन, पहलेजा रेक पॉइंट से एक रेक धान का लदान कर पंजाब में धूरी स्टेशन, अनुग्रह नारायण रोड रेक पॉइंट से एक रेक धान का लदान कर आंध्र प्रदेश में समालकोट, एक मिनी रेक में सीमेंट का लदान कर नारायणपुर अनंत और जपला से एक रेक बलास्ट (गिट्टी) का लदान कर नगर उंटारी भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.