भदोही: खबर जिला के औराई विधानसभा से है, जहां तेज तूफान बारिश का कहर देखने को मिला है. ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है. साथ ही कच्चे मकानों पर पेड़ गिर जाने से मकान ध्वस्त हो गए हैं. वहीं बिजली के पोल रोड पर गिर गए हैं, जिससे राहगीरों को आवाजाही में समस्या हो रही है. इसके साथ ही शहरी इलाकों में भी तूफान ने कहर दिखाया है.
बता दें, तेज बारिश तूफान ने भदोही में चारों ओर हाहाकार मचाई है, हर तरफ तबाही देखने को मिल रही हैं. कहीं किसी का मकान गिरा है, तो वहीं किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं सबसे ज्यादा नुकसान उन लोगों को हुआ है, जो कच्चे मकानों में रहा करते थे. साथ ही उनके पास सर ढकने के लिए जगह भी अब नहीं बची है.
इस तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही रैपुरी, बरजी, डेरवॉ, माधोसिंह में क्षेत्र देखने को मिली है, यहां सैकड़ों पेड़ रोड पर गिरे हैं, जिससे बिजली के पोल भी चपेट में आ गए हैं, आपको बता दें कि तबाही शहरी इलाकों में भी देखने को मिली है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस की वजह से कारपेट फेयर हुआ रद्द