ETV Bharat / state

प्यार में धोखा मिलने पर सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट - भदोही की ताजी न्यूज

भदोही में सिरफिरे आशिक ने ही प्रेमिका को मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 9:50 AM IST

भदोही: जिले की पुलिस ने एक युवती की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है. युवती का अधजला शव एक हफ्ते पूर्व लालानगर टोल प्लाजा के पास बक्से में पड़ा मिला था. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी वाराणसी निवासी उपेंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के संबंध दूसरे युवक से हो जाने पर नाराज होकर यह हत्याकांड अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.


SP भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के मुताबिक, बीती 2 सितंबर को भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के लालानगर टोल प्लॉजा के पास खाली प्लॉट में लोहे के बक्से में युवती का अधजला शव बरामद हुआ था. शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई थी. दस दिन बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इसके बाद पुलिस ने वाराणसी के सिरफिरे आशिक उपेन्द्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक कम्पनी में सेल्समैन का काम करता है. लगभग एक वर्ष पहले उसकी युवती से जन्मदिन पर मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं. दोनों ने महामनापुरी कालोनी, वाराणसी में किराये का कमरा लिया था. वहां पर दोनों दिन में साथ रहते थे तथा शाम को अपने-अपने घर चले जाते थे.

आरोपी के मुताबिक बीते 20-25 दिन पूर्व उसे पता चला कि प्रेमिका का संबंध पड़ोस के युवक से हो गया है. उसने प्रेमिका को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी. इससे क्षुब्ध होकर उसने हत्या की योजना बना डाली. बीती एक सितंबर को वह प्रेमिका को किराए के कमरे में ले आया. शाम छह बजे जब उसके घर लौटने का समय हुआ तो दूसरे प्रेमी को लेकर दोनों में विवाद हुआ.

आरोपी ने बताया कि गुस्से में आकर उसने जमीन पर उसका सिर पटक दिया और गला दबाकर मार डाला. शव को बक्शे में छिपाकर हाईवे के किनारे प्लाट में फेंक आया. शव की शिनाख्त मिटाने के लिए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इसके बाद फरार हो गया. SP भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ेंः लेखपाल को पुलिसकर्मियों ने पीट-पीटकर किया मरणासन्न, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

ये भी पढे़ंः फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर वसूली मेडिकल स्टोर संचालकों से करते थे वसूल, पुलिस ने दबोचा

भदोही: जिले की पुलिस ने एक युवती की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है. युवती का अधजला शव एक हफ्ते पूर्व लालानगर टोल प्लाजा के पास बक्से में पड़ा मिला था. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी वाराणसी निवासी उपेंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के संबंध दूसरे युवक से हो जाने पर नाराज होकर यह हत्याकांड अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.


SP भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के मुताबिक, बीती 2 सितंबर को भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के लालानगर टोल प्लॉजा के पास खाली प्लॉट में लोहे के बक्से में युवती का अधजला शव बरामद हुआ था. शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई थी. दस दिन बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इसके बाद पुलिस ने वाराणसी के सिरफिरे आशिक उपेन्द्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक कम्पनी में सेल्समैन का काम करता है. लगभग एक वर्ष पहले उसकी युवती से जन्मदिन पर मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं. दोनों ने महामनापुरी कालोनी, वाराणसी में किराये का कमरा लिया था. वहां पर दोनों दिन में साथ रहते थे तथा शाम को अपने-अपने घर चले जाते थे.

आरोपी के मुताबिक बीते 20-25 दिन पूर्व उसे पता चला कि प्रेमिका का संबंध पड़ोस के युवक से हो गया है. उसने प्रेमिका को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी. इससे क्षुब्ध होकर उसने हत्या की योजना बना डाली. बीती एक सितंबर को वह प्रेमिका को किराए के कमरे में ले आया. शाम छह बजे जब उसके घर लौटने का समय हुआ तो दूसरे प्रेमी को लेकर दोनों में विवाद हुआ.

आरोपी ने बताया कि गुस्से में आकर उसने जमीन पर उसका सिर पटक दिया और गला दबाकर मार डाला. शव को बक्शे में छिपाकर हाईवे के किनारे प्लाट में फेंक आया. शव की शिनाख्त मिटाने के लिए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इसके बाद फरार हो गया. SP भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ेंः लेखपाल को पुलिसकर्मियों ने पीट-पीटकर किया मरणासन्न, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

ये भी पढे़ंः फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर वसूली मेडिकल स्टोर संचालकों से करते थे वसूल, पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.