भदोहीः कोतवाली क्षेत्र के मथुरापुर (Mathurapur) निवासी युवक (35) की हत्या कर घमहापुर से कुछ दूर फरीदन पोखरा के पास शव फेंक दिया गया. घटना की सूचना पर एसपी समेत कई पुलिस अफसर पहुंच गए. बताया गया कि जिस युवक की हत्या हुई वह 2021 में हत्या के जुर्म में जेल में बंद था, वह हाल में ही जेल से छूटा था. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
भदोही कोतवाली क्षेत्र के मथुरापुर मोहल्ले निवासी सौदागर का शव घर से कुछ दूर मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि 2021 में सौदागर और उसके साथी ने पड़ोसी युवक की हत्या कर दी थी. उसका शव औराई थाना क्षेत्र में फेंक दिया था.
इस हत्या में सौदागर और इरफान को जेल हुई थी. जब सौदागर जेल से छूटकर आया तो उसकी हत्या कर दी गई. एएसपी ने बताया कि जानकारी मिली है कि सौदागर वाराणसी में टैक्सी चलाने का काम करता था. किसी कारणवश वह घर पर आया था जिसकी सूचना हत्यारों को हो गई और बीती देर रात उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने पड़ोसी युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः लेखपाल को पुलिसकर्मियों ने पीट-पीटकर किया मरणासन्न, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर