भदोही: जिले में शेल्टर होम में रखा गया एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. युवक बिहार के कटिहार का रहने वाला है और दिल्ली में पेंटिंग का काम करता था. युवक को दिल्ली से बिहार पैदल जाने के दौरान प्रशासन ने शेल्टर होम में रखा था. युवक की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है और उसे मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर भेजा गया.
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने डेरा डाल लिया है. तहसीलदार समेत कुल 82 लोगों का सैंपल परीक्षण के लिए बीएचयू भेज दिया गया है. कैंपस के इर्द-गिर्द 1 किलोमीटर तक के एरिया को सील कर दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस लगाई गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पवन तिवारी ने सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर ताजा हालात पर चर्चा करते हुए नेशनल कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाकर जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया है.
डब्ल्यूएचओ की 5 सदस्यीय टीम अस्थाई शेल्टर होम बनाए गए नेशनल इंटर कॉलेज पहुंची, जहां बिहार का वह युवक रखा गया था. सैंपल ले रहे चिकित्सीय टीम को भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. शासन की गाइडलाइन के अनुसार सारे कार्य किए जा रहे हैं. 9 डॉक्टरों का समूह तैयार किया गया है, जो नेशनल इंटर कॉलेज में लगाया गया है.