भदोही: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हिरासत के दौरान भदोही के सीतामढ़ी में कार्यकर्ताओं के साथ भजन-कीर्तन करने में जुट गए. कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने 'रघुपति राघव राजा राम का सबको सन्मति दे भगवान...' का भजन करते हुए कहा कि उन्होंने यह भजन सरकार के सद्बुद्धि के लिए किया है. अजय लल्लू को सोनभद्र के उम्भा गांव जाने से पहले गोपीगंज में पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी के गेस्ट हाउस में रखा है.
जब इसकी जानकारी कार्यकताओं को लगी तो कार्यकर्ता मौके पर पहुंचने लगे और सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मंदिर परिसर में बैठकर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ भजन किया. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार आदिवासी दलित विरोधी है. इसके कारण उन्हें उम्भा कांड की बरसी पर पीड़ित आदिवासी परिवारों से मिलने से रोका जा रहा है. इसलिए वो भजन कर भगवान से चाहते हैं कि सरकार को सद्बुद्धि दे.
उन्होंने इस दौरान रघुपति राघव राजा राम भजन गाया, ताकि उत्तर प्रदेश सरकार जो गांधी जी के आदर्शों को भूल चुकी है, वो उन्हें याद आए जिससे वो अपनी दमन कारी नीति छोड़ लोकतंत्र में विश्वास दिखाए.