भदोही: कांग्रेस की भदोही जिलाध्यक्ष नीलम मिश्रा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वहीं उनके साथ दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दिया. बता दें कि नीलम मिश्रा श्यामधर मिश्रा की बहु हैं, जो जवाहर लाल नेहरु की कैबिनेट में मंत्री रहे हैं.
क्या बोलीं नीलम मिश्रा
- भदोही कांग्रेस की जिला अध्यक्ष नीलम मिश्रा ने मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
- काफी दिनों से नाराज चल रहीं नीलम मिश्रा ने बताया कि वह कांग्रेस के उस समय से साथ हैं, जब से कांग्रेस से लोग नाता तोड़कर भाग रहे थे.
- रमाकांत यादव को यहां से प्रत्याशी बनाया गया और सारी बागडोर जिला इकाई से छीन कर रामाकांत यादव को दे दी गई.
- जब सारी चीजें रमाकांत यादव के इर्द-गिर्द घूम रही हैं, तो हमें जिला अध्यक्ष रहने का कोई हक नहीं बन रहा है.
प्रियंका गांधी से शिकायत के बाद नहीं हुई सुनवाई
- शुक्रवार को प्रियंका गांधी वाड्रा का रमाकांत यादव के समर्थन में जीआईसी मैदान में संबोधन हुआ, इसी दौरान नीलम मिश्रा ने इसकी शिकायत प्रियंका गांधी से की.
- प्रियंका ने कहा कि अगर आपसे काम नहीं हो पा रहा है, तो अपने पद से इस्तीफा दे दीजिए और कई सारी आपत्तिजनक बातें कहीं.
- इससे व्यथित होकर कांग्रेसी जिला इकाई की अध्यक्ष नीलम मिश्रा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.
श्यामधर मिश्रा नेहरू गांधी की सरकार के सबसे युवा मंत्री थे, कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका है. उनके पति 10 साल जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके देहांत के बाद नीलम मिश्रा को जिला अध्यक्ष बनाया गया था. उनके परिवार के दर्जनों सदस्य कांग्रेस के टिकट पर विधायक सांसद और एमएलसी रह चुके हैं. श्यामधर मिश्रा पहले ऐसे व्यक्ति थे, जो चारों सदनों का प्रतिनिधित्व कर चुके थे.